Ratangarh: RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज रतनगढ पहुंचे. इस दौरान डॉ. मोहन भागवत ने रतनगढ़ में आयोजित आचार्य महाश्रमण के कार्यक्रम स्थल पहुंचकर उनसे मुलाकात की. शहर के गोलछा ज्ञान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने धर्म प्रवचन भी दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आचार्य महाश्रमण द्वारा दिए गए प्रवचन पर अमल करने और जीवन में उतारने की बात कही. भागवत ने कहा कि आचार्य महाश्रमण द्वारा दिए गए धर्म प्रवचन संपूर्ण विश्व के लिए सारस्वत सत्य और संदेश है, जिनको हमें जीवन में उतारने की आवश्यकता है. 


अचार्य महाश्रमण द्वारा कही गई बात का विश्लेषण करते हुए उन्होंने कहा कि महाराज श्री ने जो कहा है कि उसके अनुसार सुख जो है वह बाहरी जीवन में नहीं है, सुख हमारे भीतर ही है. हमें सुख के लिए बाहरी दुनिया के पीछे भाग दौड़ नही करनी चाहिए. उसे अंदर ही खोजना चाहिए, जिससे कभी समाप्त नहीं होने वाले सास्वत सुख की प्राप्ति होती है. 


डॉ भागवत ने कहा कि मनुष्य जैसा कर्म करता है, उसे वैसा ही फल मिलता है. इस दौरान भागवत का आयोजन समिति द्वारा स्वागत किया गया. डॉ. मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल पहुंचकर करीब डेड घंटे तक रुककर गोलछा ज्ञान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. 


इस दौरान कार्यक्रम में रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी सहित सैंकड़ों महिला और पुरुष मौजूद रहे. 


यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ फोटो पर गुलाबचंद कटारिया की सफाई, देखें वीडियो


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें