Churu: दलित के मौत मामले में मंगलवार को सरदारशहर बन्द का आह्वान, युवाओं ने मेगा हाईवे पर लगाया जाम
Churu news: दलित युवक के साथ मारपीट के बाद मौत मामले में मंगलवार को सरदारशहर बन्द का आह्वान, युवाओं ने मेगा हाईवे पर लगाया जाम, प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता रही विफल, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया भी पहुंचे धरना स्थल पर.
Churu news: दलित युवक के साथ मारपीट के बाद मौत मामले में मंगलवार को सरदारशहर बन्द का आह्वान, युवाओं ने मेगा हाईवे पर लगाया जाम, प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता रही विफल, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया भी पहुंचे धरना स्थल पर.
सरदारशहर के रातूसर गांव में रविवार को बिजली के तार चोरी करने के शक में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने दो दलित युवकों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की. घटना की सूचना मिलते ही भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां रविवार देर शाम 26 वर्षीय कन्हैयालाल मेघवाल की मौत हो गई. और दूसरे युवक गंगाराम मेघवाल का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. घायल के पर्चा बयान पर भानीपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है.
सोमवार को घटना के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने राजकीय अस्पताल के आगे कई मांगों को लेकर धरना लगा दिया, सोमवार देर शाम तक कई मांगों को लेकर धरना जारी है, डरने पर बैठे लोगों और प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता हुई लेकिन हर बार वार्ता विफल रही, धरने पर गठित संघर्ष समिति ने सोमवार शाम को यह निर्णय लिया कि मंगलवार को संपूर्ण सरदारशहर बंद रखा जाएगा और जब तक मांगे नहीं मानी जाती शव नहीं लिया जाएगा.
सोमवार शाम को धरने पर बैठे युवा आकर्षित हो गए और अशोक स्तंभ सर्कल के पास रतनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया, जाम लगने से हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइए इसकी कोशिश की लेकिन जाम नहीं खोला गया, इस दौरान हाईवे पर यात्री और वाहन चालक परेशान होते हुए नजर आए, मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने वाहनों को अन्य रास्तों से भेजने की कोशिश की, करीब 2 घंटे बाद पुलिस लाइन से पुलिस जाप्ता पहुंचने पर जाम खोला गया.
वही सोमवार रात्रि 9 बजे तक सरदारशहर के राजकीय अस्पताल के आगे धरना जारी है और धरने पर बैठे लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा और ना ही शव लिया जाएगा, सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर राजकीय अस्पताल के आगे बड़ी संख्या में पुलिस जाता तैनात है. डरने पर बैठे लोगों की मांग है कि मृतक के परिजनों को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए, घायल को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए, और मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
लेकिन प्रशासन और धरने पर बैठे लोगों के बीच कई बार वार्ता हुई लेकिन वार्ता विफल रही जिसके चलते सोमवार रात्रि 9 बजे तक राजकीय अस्पताल के आगे धरना जारी है और प्रशासन धरने पर बैठे लोगों से समझाइश करने की कोशिश कर रहा है. वही आपको बता दे की मेगा हाईवे से जाम हटाने के बाद पुलिस ने वाहनों का आगमन सुचारू करवाया है.
अब मंगलवार को देखने वाली बात होगी कि प्रशासन और धरने पर बैठे लोगों के बीच सहमति बनती है या नहीं, डरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा और शव नहीं लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:आठवीं पास मिस्त्री ने कबाड़ से किया कमाल,बना डाला पवन चक्की का यंत्र