Sardarshahar By Election: राकसिया परिवार के एक दर्जन लोगों ने एक साथ किया मतदान
प्रशासन की ओर से भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
Churu: सरदारशहर में सोमवार को हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के उत्साह की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में शहर के वार्ड 22 के मनोनीत पार्षद चंपालाल राकसिया अपने परिवार के एक दर्जन सदस्यों के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ पहुंचकर मतदान किया. परिवार की दो युवतियों ने पहली बार मतदान किया.
पहली बार मतदान कर रही मंजू सैनी ने बताया कि जब मेरे परिजन पहले मतदान करने के लिए जाते थे तो मेरा भी मन होता था कि मैं भी मतदान करूं, अब 18 साल पूर्ण करने के बाद मुझे मतदान करने का अधिकार मिला है और मैंने पहली बार मतदान किया है. मेरा एक वोट मेरे शहर की सरकार चुनने में बड़ी भूमिका निभाएगा. इस अवसर पर पूरे परिवार ने एक खड़े साथ होकर फोटो भी खिंचवाई.
आपको बता दें कि प्रशासन की ओर से भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. बदलते समय के अनुसार धीरे-धीरे मतदाता जागरूक हो रहा है और अपने एक वोट की कीमत जानने लगा है.
Reporter-Gopal Kanwar
खबरें और भी हैं...
Jaipur News: आज से शुरू होगी सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता, करीब 1000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा