Sardarshahar: सरदारशहर में आरएलपी कार्यकर्ताओं का धरना जारी, 11 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय को घेरा
सरदारशहर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी 11 सूूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के आगे धरना दे रखा है. धरना सर्द रात्रि और बारिश के बीच पांचवें दिन भी जारी है.
Sardarshahar News: सरदारशहर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी 11 सूूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के आगे धरना दे रखा है. धरना सर्द रात्रि और बारिश के बीच पांचवें दिन भी जारी है. आरएलपी कार्यकर्ता ने बताया की कई बार प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी हमारी सुनवाई नहीं हुई ऐसे में मजबूर से हमें अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा है, हमारा धरना रात्रि के समय में भी जा ही रहता है.
जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक हमारा धरना जारी रहेगा. आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपनी मांगो को लेकर एसडीएम कार्यालय पर कई बार प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर हमारी मांगों के समाधान की मांग गई लेकिन समाधान नहीं हुआ. सांवरमल जाखड़ ने बताया कि अपनी 11 सूूत्री मांगो को लेकर हमने धरना शुरू किया है. हमारी प्रमुख मांगे हैं सरदारशहर उप जिला अस्पताल में ट्रोमा सेन्टर बनाये जाये व रिक्त पदो को भरा जाये. मेलूसर बिकान पंचायत में अनियमिता एवं भ्रष्टचार के तहत किसानों से रबी फसल के बीज 2023 में लिये गये रूपये वापस दिये जाये. कृषि कनेक्शनों पर 8 घण्टे बिजली पूर्ती की जाये एवं जमा डिमांड किसानो को तुरन्त कनेक्शन दिया जाये.
समर्थन मुल्य पर तोले गये मुंग व मुंगफली का भुगतान 7 दिवस में किया जाये. जल जीवन मिशन के तहत पानी की आपूर्ति की जाये एवं विभाग द्वारा डाली गई लाईन को लेवल पर किया जाये. मनरेगा का वेतन 500 रू. की जाये व मनरेगा को खेती से जोड़ा जाये. बकाया फसल बीमा कलेम का भुगतान किसानो के खातों में तुरन्त किया जाये. 2019 में दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत ढ़ाणीयों में डाली गई लाइन पर डिपी एवं ट्रांसफामर लगाया जाये एवं वंचित ढाणियों का सर्वे कर जलजीवन मिशन एवं बिजली दोनो से जाडा जाये.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!