सरदारशहर: मोटर मार्केट में हाईवे पर बारिश से बने गहरे गड्ढे, बीच सड़क पर फंसे 4 ट्रक
सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद एक बार फिर मोटर मार्केट के पास मेगा हाईवे पर पानी भर गया और गहरे गड्ढे होने से मंगलवार सुबह इन गड्ढों में चार ट्रक एक साथ फंस गए, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और हाईवे पर दोनों ओर 1 किलोमीटर से ज्यादा वाहनों की लंबी कतार लग गई.
Sardarshahr: सरदारशहर में रिडकोर कंपनी की लापरवाही अब वाहन चालकों पर भारी पड़ती भी दिखाई दे रही है. हनुमानगढ़-रतनगढ़ मेगा हाईवे पर पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से मोटर मार्केट के पास बारिश का पानी एकत्रित होने से गहरे गड्ढे हो चुके हैं.
3 महीने बीत जाने के बाद भी रिडकोर कंपनी और स्थानीय प्रशासन द्वारा इस समस्या की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जब जब बारिश होती है तब-तब यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है.
यह भी पढे़ं- सरदारशहर: सांसद राहुल कस्वां ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण, स्टाफ को लगाई फटकार
सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद एक बार फिर मोटर मार्केट के पास मेगा हाईवे पर पानी भर गया और गहरे गड्ढे होने से मंगलवार सुबह इन गड्ढों में चार ट्रक एक साथ फंस गए, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और हाईवे पर दोनों ओर 1 किलोमीटर से ज्यादा वाहनों की लंबी कतार लग गई.
सुबह 8 बजे के लगभग यह ट्रक फंसे और घंटे भर में हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार दिखाई देने लगी. स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि समस्या को लेकर रिडकोर कंपनी और स्थानीय प्रशासन को काफी बार अवगत करवा दिया गया और समस्या को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किए गए हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जिसके चलते आए दिन यहां पर वाहन गड्ढे में फंस जाते हैं. काफी बार यहां पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और वाहन पलटी भी खा चुके हैं, लेकिन लगातार हो रहे हादसों के बावजूद भी रिडकोर कंपनी और स्थानीय प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
हाईवे पर टोल वसूली की जा रही
रिडकोर कंपनी की ओर से हाईवे पर टोल वसूली की जा रही है लेकिन हाईवे पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो रहे हैं, उनकी ओर रिडकोर कंपनी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए ट्रकों को निकलवाया गया लेकिन उसके बाद यहां से गुजरने वाले ट्रक फंसते रहे और बार-बार जाम लगता रहा. शाम तक समाचार लिखे जाने तक ट्रक पानी में फंसे हुए हैं और हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. मौके पर यातायात पुलिस भी पहुंची है लेकिन जब तक पानी में फंसे हुए ट्रक नहीं निकलते हैं तब तक हाईवे से जाम खुल पाना संभव नहीं दिख रहा है.
Reporter- Gopal Kanwar