Churu: मिशन तहसील 392 के तहत विशेष योग्य आयुक्तालय के आयुक्त उमाशंकर शर्मा शनिवार की शाम रतनगढ़ के दौरे पर रहे. पंचायत समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान आयुक्त शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का आह्वान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पांच ट्राई साइकिल व पांच व्हीलचेयर दिव्यांगजनों को आयुक्त द्वारा प्रदान की गई. वहीं शिविर के माध्यम से 45 अन्य उपकरणों के लिए आवेदन किए गए हैं, जिन्हें शीघ्र ही विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को उपलब्ध करवाया जाएगा. कार्यक्रम के बाद आयुक्त ने शिविर में आए सभी दिव्यांगजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनते हुए समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ महेश शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोषकुमार इंदौरिया, तहसीलदार बजरंगलाल कुलहरि, बीडीओ दुर्गाराम पारीक, पूर्व प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, कांग्रेस नेता पप्पू कड़वासरा, सरपंच विक्रमपाल थालोड़ मंचस्थ अतिथि थे.


इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओळा, बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाड़ी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भूमिका शर्मा, छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्र सिहाग, लेखाकार श्यामलाल, आइए नरेंद्रसिंह, जिला युवा अधिकारी डॉ मंगल जाखड़ सहित 20 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेमकुमार शर्मा ने किया.


Reporter- Gopal Kanwar


ये भी पढ़े..


एक परंपरा ऐसी भी! राजस्थान के कई गांवों में इस सुख को पाने के लिए मर्द करते हैं दो शादियां


मुख्य न्यायाधीश आपके क्षेत्र से गुजर रहे हो, तो न्यायिक अधिकारी हाइवे पर खड़े नहीं रहेंगे- सीजे पंकज मिथल