Sujangarh : जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव, प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य चन्द्रप्रकाश बारुपाल और अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी, कविता लेखन, पेंटिंग और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
Sujangarh : राजस्थान के चूरू के बीदासर में नेहरू युवा केन्द्र के निर्देश पर नया मोड़ युवा मण्डल ने, सांवरमल सुशीला देवी राजकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव 2022 के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन, युवा मंडल की अध्यक्ष गरिमा बोथरा के अध्यक्षता में आयोजित किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य चन्द्रप्रकाश बारुपाल और अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी, कविता लेखन, पेंटिंग और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
सवाई माधोपुर: कांग्रेस विधायक हुए नाराज, सीएम गहलोत में सामने छोड़कर चले गए मंच
भाषण में अमान खिलजी प्रथम और दिव्या बोथरा दूसरे, कविता लेखन में वासुदेव जांगिड प्रथम स्थान और संतोष राठौड़ दूसरे, फोटो ग्राफी में जतिम प्रथम स्थान और सहीराम मेघवाल दूसरे, पेंटिंग में कांता सुथार प्रथम और संदीप बीदावत दिवतीय स्थान प्राप्त किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में ललित नाई की टीम प्रथम और मरीना सुथार की टीम ने दिवतीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम के निर्णायक अमित कुमार नामदेव, भावना दूगड़, शिव कुमार सोनी, अमरदीप, विक्रम सोनी, गोविन्द पारासर, कुलदीप शर्मा, अनीशा ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को मोमेंटो और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष विकास ढेंनवाल, चंदा दर्जी, सुनील प्रजापत, शहीराम मेघवाल, सूर्यप्रकाश रक्षक, इस्लाम मुगल, ताराचन्द प्रजापत, दिव्या बोथरा, रिया दुगड, दिव्या दुगड़, पूजा सैनी, खुशबू दुगड़, मनोज प्रजापत, राधेश्याम प्रजापत, भूमिका सेखानी, राधेश्याम राठोड़, संदीप बीदावत, नेहा तंवर, रिंकी पंवार, नेविदिता रक्षक आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्टर- गोपाल कंवर
चूरू की खबरों के लिए क्लिक करें