Churu: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित वनपाल भर्ती परीक्षा 12 नवंबर रविवार को प्रथम पारी में चूरू और रतननगर के 30 केंद्रों पर 8040 अभ्यर्थियों मे से कुल 3947 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 4093 अनुपस्थित रहे. एडीएम लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि परीक्षा में 8040 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में आवेदन किया था. परीक्षा में सभी केंद्रों में अभ्यर्थियों की जांच कर ही अंदर जाने दिया और परीक्षा में महिलाओं की जांच में नाक, कान व गले के आभूषण भी उतारा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट में 50 साल पुराने 594 पड़ों पर चल रही आरी, कॉलोनी में आम लोगों पर रोक


कई महिलाओं को मंगलसूत्र भी निकालने के बाद ही परीक्षा में प्रवेश दिया गया. यहाँ तक महिलाओं व पुरुषों के जूते व जुराब भी निकालने पड़े. जांच के दौरान महिला अभ्यर्थियों के तो दुपट्टे भी उतारने पड़े. साथ लाए बैग को भी बाहर छोड़ना पड़ा. एडीएम लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि परीक्षा दो पारियों में होगी. परीक्षा केंद्र में पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक लगाई गई . केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, केलक्युलेटर आदि पर भी रोक लगाई गई. 


Reporter- Gopal Kanwar