चूरू में पट्टा लेने गेस्ट हाउस पहुंचा दूल्हा, मिला मालिकाना हक
नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को शहर के कम्मा गेस्ट हाउस में शिविर लगाया गया.
Sardarshahar: नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को शहर के कम्मा गेस्ट हाउस में शिविर लगाया गया. शिविर में वार्ड 25 निवासी विक्रमवीर सिहाग जिनकी शादी बुधवार को राजगढ़ तहसील में होनी थी और बरात ले जाने से ठीक पहले अपना मालिकाना हक यानी पट्टा लेने कम्मा गेस्ट हाउस पहुंचा.
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी और वार्ड 25 के पार्षद राजेश पारीक ने दूल्हा बनकर आए विक्रमवीर सिहाग को पट्टा भेंट किया. इस अवसर पर पार्षद राजेश पारीक ने कहा कि पिछले लंबे समय से इंतजार था कि हमारे वार्ड में कैंप लगे और लोगों को अपना मालिकाना हक मिले. पट्टा वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को होना था लेकिन विक्रमवीर सिहाग को शादी के शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप पट्टा भेंट किया गया है, इसके लिए मैं नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी, राज्य मंत्री अनिल शर्मा और स्थानीय विधायक भंवरलाल शर्मा का आभार प्रकट करता हूं.
नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड 24 और 25 का शिविर कम्मा गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि हमारे शहर के प्रतिष्ठित शिक्षक धर्मवीर सिहाग और उनकी पत्नी का लगभग 15 साल पहले एक हादसे में निधन हो गया. और उनके पुत्र विक्रमवीर सिहाग की शादी है. धर्मवीर सिहाग और उनकी पत्नी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए दूल्हा बने उनके पुत्र विक्रमवीर सिहाग को उनकी शादी के शुभ अवसर पर उनके घर का पट्टा उनके नाम से जारी कर भेंट किया गया है. इसके लिए हमारी नगरपालिका अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है.
इस अवसर पर दूल्हा बने विक्रमवीर सिहाग ने कहा कि मेरी शादी है और इस खुशी के मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी और हमारे पार्षद राजेश पारीक द्वारा मुझे मेरे घर का पट्टा भेंट किया गया है, इसके लिए मैं नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद राजेश पारीक का आभार प्रकट करता हूं. इस अवसर पर कानसिंह राजपूत, श्रवन मीणा, प्रशांत चौधरी, प्रमोद माली, शुभकरण भाट, पुखराज गोस्वामी, महेश सैनी, बलदेव इंदौरिया, इंदरचंद्र पटवारी, शिवशंकर भाटी और सभी विभागों के कार्मिक और गणमान्यजन आदि मौजूद रहे.
Report: Gopal Kanwar
यह भी पढ़ें - जानिए कैसे एक इंटरव्यू ने UPSC एक्जाम में दिनेश को दिलाई सफलता ?
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें