Churu: जिले के तारानगर कस्बे के राजगढ़- तारानगर सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने शनिवार रात को गोवंश को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर बालाजी गौ सेवा समिति की टीम मौके पर पहुंची तथा घटना की सूचना तारानगर पुलिस को दी जिसके बाद तारानगर थाने के हवलदार गिरधारी लाल मय स्टाफ पहुंचे तथा समिति के सदस्यों से घटना की जानकारी ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौका मुआयना किया बालाजी गौ सेवा समिति की टीम के सहयोग से पुलिस ने मृत गोवंश को सड़क मार्ग से साइड हटाया तथा वाहन की तलाश शुरू की. वहीं हवलदार गिरधारी लाल ने टीम के सदस्यों को अज्ञात वाहन चालक को सीसीटीवी के आधार पर जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया. समिति के सदस्य पवन स्वामी ने बताया कि फोन द्वारा सूचना मिली कि राजगढ़ सड़क मार्ग पर स्थित जाट भवन के पास मैक्स गाड़ी ने गोवंश को टक्कर मार दी तथा पीछे से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी गोवंश के ऊपर से निकल गई तथा दोनों वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गए.


ये भी पढ़ें- शर्मसार : एक और मीणा बुजुर्ग को सुकून भरी अंतिम यात्रा नहीं, साहब बोले-दिवाली की छुट्टी के बाद पक्का करा देंगे ठीक


मौके पर टीम पहुंची तो गोवंश मृत मिला. वहीं समिति के सदस्यों ने बताया कि मृत गोवंश के शव को उठाने के लिए देर रात तक नगरपालिका ईओ को फोन किया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया और ठेकेदार ने फोन उठाकर सुबह उठाने कि बात कह कर फोन कट कर दिया. इसी दौरान टीम के शिवकुमार धेरड़, अंजनी स्वामी, महेश शर्मा,डोनू धेरड, विशाल, मनोज शर्मा, बलवान, किशन धूडो, दीपक, परविंदर आदि लोग भी मौजूद रहे.