Churu News: चूरू में हर साल मनाए जा रहे वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ रेस्क्यू सेंटर की साफ-सफाई से  शुरू हुआ.  इस दौरान 8 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Video: नोरा फतेही से भी अच्छा डांस करती है यह भैंस, वीडियो में देखिए मजेदार ठुमके


उप वन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि वन विभाग के जरिए आम लोगों में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरुकता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन वन्यजीव सप्ताह के दौरान किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य आमजनों एवं विद्यार्थियो को पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण और वन्यजीवों की उपयोगिता को बढ़ावा देना, वन एवं वन्यजीवों के प्रति जागरूक करना और इसकी महत्ता समझाना है. इस दौरान आमजन एवं विद्र्याथियों के साथ सम्मेलन, जागरुकता कार्यक्रम, र्सावजनिक बैठक, निबंध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.


इस अवसर पर एसीएफ राकेश दुलार ने बताया कि आज 3 अक्टूबर सोमवार को वन्य जीव अभ्यारण्य तालछापर में स्थानीय वन्यजीव प्रेमियों, विद्यार्थियो  का भ्रमण एवं वन्यजीव परिचय करवाया जाएगा. 4 अक्टूबर को स्कूलों के विद्यार्थियो को नेचर पार्क  दिखाया  जाएगा.  साथ ही  निबंध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा. 5 अक्टूबर को लीलकी बीड़ में स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियो  के साथ भ्रमण एवं वन्यजीव परिचय तथा जलस्रोतों पर सफाई की जाएगी। 06 अक्टूबर को प्रत्येक रेंज स्तर पर स्टाफ एवं रेस्क्यू वॉलेंटियर को वन्यजीव रेस्क्यू प्रशिक्षण दिया जाएगा.


Reporter: Gopal Kanwar


यह भी पढ़ें- डेयरी विकास और पशुपालन परियोजना स्टाफ की मासिक बैठक आयोजित