चूरू: विश्व साइकिल दिवस पर नेहरू युवा केंद्र, चूरू साइकिल क्लब एवं अणुव्रत समिति की ओर से विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हुई साईकिल रैली में युवा और बच्चे फिटनेस व नो व्हीकल डे का संदेश देते नजर आए. शुक्रवार सवेरे इंद्रमणि पार्क से रवाना हुई. साइकिल रैली शहीद स्मारक पर जाकर संपन्न हुई, जहां रैली के संभागियों का सम्मान किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैली को इंद्रमणि पार्क से नगर परिषद सभापति पायल सैनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद बंसल, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, जिला रोजगार अधिकारी को वर्षा जानू, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, डॉ जेबी खान, जिला युवा अधिकारी एम आर जाखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सभापति पायल सैनी ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे फिटनेस के लिए व्यायाम और साईकिलिंग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं ताकि आजीवन स्वस्थ और फिट रहें.


रैली शास्त्री मार्केट, रेल्वे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, पीडब्ल्यूडी डाक बंगला, अंबेडकर सर्किल, नया बस स्टैंड होते हुए शहीद स्मारक पहुंची. यहां अतिथियों एवं युवाओं ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया. जिला प्रमुख वंदना आर्य, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डॉ एम एल श्यामसुखा, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, साक्षरता अधिकारी ओम फगड़िया, साईकिल क्लब के डॉ जेबी खान, अणुव्रत समिति अध्यक्ष रचना कोठारी, नीरज जांगिड़, हिमांशु, अनिल प्रजापत आदि ने युवाओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.



मुख्य अतिथि वंदना आर्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऎसे आयोजन हमें जो संदेश देते हैं, उन्हें अपने जीवन में स्थाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के इस दौर में नो व्हीकल जैसे कॉन्सेप्ट निस्संदेह बहुत जरूरी और उपयोगी हैं.


साइकिल क्लब, चूरू के डॉ जेबी खान ने नो व्हीकल डे के कॉन्सेप्ट की जानकारी देते हुए कहा कि चूरू ने इस मुहिम को पूरे देश में पहुंचाया है, यह बेहद महत्त्वपूर्ण बात है लेकिन हमारे लिए चुनौती भी है कि हमें सदैव नो व्हीकल डे और प्रदूषण मुक्त सफर में सबसे आगे रहना है. उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य नो व्हीकल डे अभियान को प्रमोट करना एवं अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है.


जिला युवा अधिकारी एमआर जाखड़ ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम से हमें पर्यावरण को संरक्षित करने एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संदेश अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए. सरकार द्वारा जन सामान्य एवं विशेषकर युवाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए पिछले सालों में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.


Reporter- Gopal Kanwar