सरकारी स्कूलों में आर्थिक मदद करने वाले 14 भामाशाहों का सम्मान, शिक्षा विभाग ने दिया सम्मान
सरकार सरकारी विद्यालयों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए भले ही भरसक प्रयास करती हो, लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं कमी रह जाती है उन कमियों को दूर करने के लिए भामाशाह सामने आते हैं.
दौसा: सरकार सरकारी विद्यालयों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए भले ही भरसक प्रयास करती हो, लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं कमी रह जाती है उन कमियों को दूर करने के लिए भामाशाह सामने आते हैं. जिसकी बदौलत आर्थिक सहयोग देकर बड़ा ही पुनीत कार्य करते हैं दोसा जिला शिक्षा विभाग में जिले के ऐसे 14 भामाशाह का कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया, जिन्होंने सरकारी विद्यालयों में आर्थिक सहयोग दिया साथ ही भामाशाह को प्रेरित करने वाले तीन प्रेरकों को भी सम्मानित किया गया भामाशाहो के आर्थिक सहयोग से जिले की कई सरकारी स्कूलों में भवन सहित अन्य काम हो सके इसके चलते स्कूलों के बालक बालिकाएं राहत महसूस कर रहे हैं.
कार्यक्रम कि नोडल प्रभारी व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्णा शर्मा ने बताया कि जिले में सरकारी विद्यालयों में आर्थिक सहयोग करने वाले सुरेश चंद शर्मा ,लक्ष्मी नारायण मीणा ,सुभाष कुमार मीणा, राम भरोसी मीणा, राम गोपाल मीणा ,ओमप्रकाश शर्मा ,मनजी लाल मीणा ,कल्लू सिंह, राधेश्याम पालीवाल ,राम भरोसी मीणा, पूरणमल मीणा, खेमेश मीणा व डॉक्टर सत्यनारायण खंडेलवाल,को भामाशाह सम्मान और सुनीता मीणा , धर्म सिंह मीणा, कृष्णा शर्मा को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए भामाशाह को प्रेरित करने पर प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया गया, सभी को सम्मान में साफा,शाल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, नारियल भेट किये गए.
कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुचे दौसा पंचायत समिति के प्रधान प्रहलाद मीणा ने संबोधित करते हुए कहा सरकारी विद्यालयों में अंशदान कर भामाशाहों ने जो पुण्य का कार्य किया है. वह काबिले तारीफ है. सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था का दायित्व संस्था प्रधान और अध्यापकों पर होता है जो अपना दायित्व बखूबी निभाते हैं लेकिन जब विद्यालयों को ग्राम वासियों द्वारा आर्थिक सहयोग और मिल जाता है तो विद्यालय की भौतिक व्यवस्था में चार चांद लग जाते हैं.
यह सम्मान समारोह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने और दानवीर हमारे क्षेत्र से आगे आएंगे, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने समारोह में भामाशाहों का अभिनंदन करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग आपका ऋणी है, आप लोगों का सहयोग भविष्य में इसी प्रकार सरकारी विद्यालयों पर बना रहे, साथ ही अनुरोध भी करता हूं कि आप समय-समय पर विद्यालय में जाएं और हमारे विद्यालय की शैक्षिक और भौतिक व्यवस्थाओं को देखे, और अपने सुझाव विद्यालय के संस्था प्रधान को देंगे.
इन्हें मिला सम्मान
कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने पर अभय सक्सैना, (आरपीएससी शिक्षकफोरम प्रवक्ता) मुकेश जनकावत, (वरिष्ठ अध्यापक) आशा शर्मा, (प्रधानाचार्य)जगन्नाथ बैरवा, (प्रधानाचार्य) बलराम मीणा, (वरिष्ठ अध्यापक)रामबाबू ज्योति, (प्रधानाचार्य )जटाशंकर शर्मा, (प्रधानाचार्य )महेंद्र शर्मा (वरिष्ठ अध्यापक, )विष्णु शर्मा, (शारीरिक शिक्षक) सुनील बडेरा (समाजसेवी) घनश्याम जायसवाल ( समाज सेवी)को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पन्ना लाल बैरवा (सीबीईओ बांदीकुई) रंगलाल मीणा (एपीसी समसा) राजीव शर्मा (एडीईओ )लालचंद महावर (एसीबीईओ लबाण )कपूर चंद कोली (एपीसी समसा) लक्ष्मण बेरवा (एसीबीईओ सिकन्दरा)मोहन लाल मीणा (एसीबीईओ नांगल राजावतान) वेद प्रकाश शर्मा (एसीबीईओ सिकराय) मौजूद रहे.
Reporter-Laxmi Sharma