दौसा- महवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 किलो चंदन की लकड़ी बरामद
Dausa latest news: जयपुर पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी की सूचना पर दौसा डीएसटी और महवा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाल चंदन की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं.
Dausa news: जयपुर पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी की सूचना पर दौसा डीएसटी और महवा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाल चंदन की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं. साथ ही तस्करों के कब्जे से एक क्विंटल लाल चंदन की लकड़ी भी बरामद की है. चंदन तस्कर इस लाल चंदन की लकड़ी को बेचने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही यह पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
यह भी पढ़े- आज धनतेरस पर प्रीति योग, मां लक्ष्मी की इन राशियों पर कृपा
अब पुलिस इन चंदन तस्करों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह चंदन कहां से लाए थे और कहां बेचने वाले थे. साथ ही वह चंदन तस्करी के कारोबार से कब से जुड़े हुए हैं पुलिस द्वारा बरामद की गई लाल चंदन की लकड़ी की बाजार कीमत करीब 50 लख रुपए बताई जा रही है. महवा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया सूचना मिली थी महवा थाना क्षेत्र के अन्छपुरा और सिंदुकी गांव निवासी दो लोग चंदन की तस्करी करते हैं और उनके पास भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी भी है.
यह भी पढ़े- क्या है कांग्रेस की 7 गारंटी! जिसके भरोसे अशोक गहलोत को है सरकार रिपीट करने का विश्वास
इसी सूचना पर आरोपियों के निवास स्थान पर दबिश दी तो वहां से एक क्विंटल 600 ग्राम लाल चंदन की लकड़ी बरामद हुई चंदन जपती के साथ-साथ आरोपी अन्छपुरा निवासी पूर्ण सैनी और सिंदुकी निवासी मुकुट मीणा को गिरफ्तार किया है आरोपियों के तार अन्य राज्य से भी जुड़े हुए हैं. साथ ही आरोपी चंदन बेचने के लिए विदेशों में भी संपर्क कर रहे थे. अब पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़े- उदयपुर से पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- राजस्थान में PFI जैसे संगठन बेखौफ, राजस्थान का गौरव को खतरे में