Rajasthan Politics: दौसा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ , डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा , कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा सहित भाजपा के करीब  12 विधायक पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री मौजूद रहे. सभा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.



CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिन्होंने युवाओं की आंखों में खून के आंसू दिए हैं उन्हें छोड़ेंगे नहीं. CM ने कहा कि परिजन मेहनत मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाते हैं और जब पेपर लीक होता है तो उन्हें निराशा मिलती है.हमारी कैबिनेट ने युवाओं को रोजगार देने के लिए 90 हजार पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है. साथ ही राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में बड़ी-बड़ी कंपनियों को लाने का काम भी हमारी सरकार कर रही है ताकि कारखाने स्थापित हो सकें.



सीएम ने कहा दौसा जिले से होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे निकला है और यहां जल्द इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हब बनने वाला है. दौसा दिल्ली के करीब है. ऐसे में दौसा नहीं बल्कि यहां के गांव भी विकसित होंगे. 



सीएम ने राजस्थान में नदियों से नदियों को जोड़ने की भी बात कही. सीएम ने कहा ERCP और यमुना समझौता हमारी सरकार का वादा था जिसे हमने पूरा किया है. वहीं सीएम ने कहा कि वोट के लिए विपक्षी आएंगे जाति,धर्म, भाई-भतीजा वाद के नाम पर आपको बांटने का काम करेंगे लेकिन उनके बहकावे में नहीं आना है.



सीएम ने भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा को माला और साफा पहनकर सभा में मौजूद लोगों से वादा किया कि इन्हें जीतकर विधानसभा में भेजोगे तो निश्चित रूप से दोसा का विकास उच्च पायदान पर पहुंचेगा.