Dausa Assembly By Election: दौसा विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी रंजीता शर्मा ने कमान संभाली हुई है. पूर्व में हुए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए, फिर भी पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. कलेक्टर और एसपी मतदान केंद्रों पर जायजा ले रहे हैं और ग्रामीणों से मुलाकात कर निडर निर्भीक मतदान की अपील कर रहे हैं. एसपी रंजीता शर्मा ने ग्रामीणों को किसी भी परेशानी के लिए तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दौसा चुनाव के लिहाज से पूर्व में संवेदनशील रहा है ऐसे में दौसा विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता खुद कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी रंजीता शर्मा ने कमान संभाली हुई है हालांकि पूर्व में हुए विधानसभा और लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न रहे फिर भी पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है एक और जहां कलेक्टर और एसपी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं तो वहीं गांव के ग्रामीणों से भी मुलाकात कर निडर निर्भीक और भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं ताकि मतदान का औसत प्रतिशत भी अधिक हो सके वहीं एसपी रंजीता शर्मा ग्रामीणों से मतदान को लेकर कोई भी परेशानी आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करने की बात भी कह रही है ताकि समय रहते एक्शन लिया जा सके.


एसपी रंजीता शर्मा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर कस्बे गांव और ढाणी ढाणी फ्लैग मार्च किया जा रहा है तो वही असामाजिक तत्वों ओर नशे के अवैध कारोबारीयो पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है पुलिस द्वारा अब तक हजारों लीटर अवैध देशी शराब बनाने का वास नष्ट किया जा चुका है तो वही सैकड़ो लीटर अवैध देसी हथकड़ शराब भी जप्त की गई है वही अवैध शराब बनाने की दर्जनों भट्टियों को भी नष्ट कर कई प्रकरण भी पंजीबद्ध किए गए है साथ ही परिवहन की जा रही करोड़ों रुपए की नगदी भी सीज की गई है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!