Bandikui: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. सुबह से लेकर देर शाम तक कभी धीरे तो कभी तेज बारिश का क्रम चल रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से अगेती खरीफ की फसल को नुकसान हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दिनों क्षेत्र में बाजरे की फसल पक चुकी है, जिसकी कटाई का काम जोरों पर चल रहा है. ऐसे में बारिश से जहां खेतों में बाजरें की बाल भीग गई. साथ ही कड़बी के भीगने से इसमें नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. किसानों का कहना है कि अगेती बाजरें की फसल में बारिश से भारी नुकसान हुआ हैं.


रबी की फसल में बारिश बेहद फायदेमंद
बारिश से जहां खरीफ की फसलों को नुकसान है, वहीं यह बारिश रबी की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. अच्छी बारिश होने से क्षेत्र में सरसों, चना और तारामीरा की बुआई का काम जोर पकडे़गा. कृषि अधिकारी उदल सिंह का कहना है कि यह समय सरसों की बुआई के लिए उपयुक्त हैं, ऐसे में अच्छी बारिश से क्षेत्र में किसान सरसों की बुआई कर सकेंगे, इससे इस बार सरसों का रकबा बढ़ने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें - कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन यह तय लेकिन किसके हाथों में होगी राजस्थान की कमान?


बारिश के बीच मंडी में फिर भीगा जिंस
दिन भर हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं यह बारिश किसानों के लिए आफत बनती नजर आई. सिंकदरा रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में सुबह से शुरू हुए बारिश के दौर जारी है, जिससे कृषि मंडी में किसानों के जिंस भीगती नजर आई. हालांकि व्यापारियों और किसानों ने तिरपाल डालकर जिंसों को बचाने का प्रयास किया. लेकिन अचानक हुई बारिश के चलते मंडी में बाजरे सहित अन्य जिंसों के ढे़र भीग गए. 


गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी में यार्ड और टीनशैड़ की कमी है. ऐसे में बारिश जहां किसानों की मेहनत पर पानी फेरती नजर आती है. वहीं व्यापारियों के लिए भी मुसीबत बन जाती है. इसको लेकर कई बार मंडी प्रशासन से मांग की गई है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.


Reporter: Laxmi Sharma


खबरें और भी हैं...


अपनी सीट पक्की करने के लिए अगले सीएम के नाम पर सुर बदल रहे हैं कांग्रेस विधायक- रामलाल शर्मा


सीएम पद पर अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट के नाम के बीच, कटारिया का चुनावों में बीजेपी के चेहरे को लेकर बड़ा बयान


उर्फी जावेद ने इस बार फिर पहनी ऐसी यूनिक ड्रेस, लोग बोले- समझ नहीं आता चाहती क्या हो?