चमन, चुनचुन और फूल सुबह भेष बदलकर मांगते थे भीख, रात में तोड़ते थे ताला, 16 गिरफ्तार
दौसा जिले के बांदीकुई और मंडावर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 16 आरोपी गिरफ्तार किए हैं जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं.
Dausa: दौसा जिले के बांदीकुई और मंडावर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 16 आरोपी गिरफ्तार किए हैं जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं. मंडावर थाना पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरोपियों को भरतपुर जिले के बंद बरेठा के जंगलों से गिरफ्तार किया है तो वहीं बांदीकुई पुलिस ने आरोपियों को अजमेर जिले से गिरफ्तार किया है आरोपियों ने अब तक जिले में एक दर्जन चोरी की वारदात करना कबूल किया है पुलिस की मानें तो आरोपियों के अंतर राज्य गैंग से तार जुड़े हुए हैं.
बांदीकुई थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि आरोपी खानाबदोश है इनका कोई निश्चित आवास नहीं है. यह अपने ठिकाने बदलते रहते हैं और मौका पाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. उन्होंने बताया पिछले दिनों बांदीकुई में मिठाई और कपड़े की दुकान में हुई चोरी के साथ-साथ बुध सिंह गुर्जर के मकान से की गई चोरी करना आरोपियों ने कबूल किया है गिरफ्तार आरोपी अजमेर के विजयनगर निवासी प्रेम देवी कंजर, पूजा,लाली, भरतरी, सुनील, चमन, चुन-चुन और फूल सिंह है बांदीकुई डिप्टी एसपी उदय सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी शातिर बदमाश है और बड़े ही शातिर आना अंदाज में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं.
वही महवा डिप्टी एसपी बृजेश कुमार ने बताया इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी ऐसे में पुलिस और मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए आरोपियों के भरतपुर क्षेत्र में होने की सूचना मिली इस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर भरतपुर के बंद बरेठा के जंगल से चार आरोपी गिरफ्तार किए तो वही चार घोसरान रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस के हत्थे चढ़े पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन वारदात करना कबूल किया है वहीं आरोपियों के नकबजनी की अंतर राज्य गैंग से भी तार जुड़े हुए हैं.
पुलिस की माने तो आरोपी और इनकी महिलाएं दिन में बाजारों और कॉलोनियों में भीख मांगने के नाम पर रेकी करते थे और रात के समय वारदातों को अंजाम देते थे आरोपी अधिकतर दुकानों और सूने मकानों को अपना निशाना बनाते हैं. वारदात के दौरान इनकी महिला साथी लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखती थी वही वारदात के बाद आरोपी ट्रेन और बसों से फरार हो जाते हैं.
Reporter- Laxmi Sharma
यह भी पढ़ें..
मेड़ता में मनाया गया बाबा श्याम का हैप्पी वाला बर्थडे, चॉकलेट केक के साथ सजाई 56 भोग की झांकी
Alwar: अलवर में नट समाज के 100 से अधिक लोगों ने इन मांगों को लेकर दिया धरना, कहा- बड़ा आंदोलन करेंगे