Dausa News: जयपुर संभागीय आयुक्त आरूषी ए मलिक गुरूवार को दौसा जिले के दौरे पर रही सबसे पहले मलिक मेहंदीपुर बालाजी पहुंची. जहां उन्होंने सिद्ध पीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. साथ ही वहां स्थित सरकारी यात्री विश्रामगृह , पर्यटन भवन , इंदिरा रसोई और सरकारी पार्किंग का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनके सामने कुछ समस्याएं भी रखी, जिनके निराकरण के लिए संभागीय आयुक्त आरूषी ए मालिक ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों की ली  बैठक
मेहंदीपुर बालाजी से संभागीय आयुक्त आरूषी ए मलिक दौसा कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तो, वही कलेक्ट्रेट सभागार में मलिक ने जिले के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर कमर चौधरी सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे डीसी आरूषी ए मलिक ने बैठक के दौरान अधिकारियों को एक और जहां राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन को मिले इसके निर्देश दिए.


 चुनाव में कोई लापरवाही  नहीं होगी बर्दाश्त
 साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी पूरी तरह से मुस्तैद रहकर समय पर प्रॉपर काम करने के निर्देश दिए वही हिदायत भी दी. साथ ही  कहा विधानसभा चुनाव में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.  डीसी आरूषी ए मलिक ने क्षेत्र के सभी संवेदनशील , अति संवेदनशील मतदान केदो का चिन्हीकरण कर भय मुक्त मतदान हो इसके विशेष निर्देश दिए वहीं पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को लगातार अवैध हथियारों व अवैध नशे के कारोबार पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें- 


PM Modi Jodhpur Visit: फिर आ रहे पीएम मोदी, 5 अक्टूबर को जोधपुर को देंगे ये बड़ी सौगात


मंत्री ममता भूपेश को उनके ही गढ़ सिकराय में ही दिखाए काले झंडे, कहा- ममता भगाओ सिकराय बचाओ