दौसा DM और SP ने ली CLG की बैठक, रामनवमी जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी, जिले वासियों से की गई ये अपील
करौली में गत दिनों दो समुदाय के बीच हुई हिंसा की पूर्ण पुनरावृत्ति दौसा जिले में नहीं हो उसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शुक्रवार को कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी राजकुमार गुप्ता ने दौसा जिले के बांदीकुई पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक ली.
बांदीकुई: करौली में गत दिनों दो समुदाय के बीच हुई हिंसा की पूर्ण पुनरावृत्ति दौसा जिले में नहीं हो उसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शुक्रवार को कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी राजकुमार गुप्ता ने दौसा जिले के बांदीकुई पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक ली और इस महीने में आने वाले त्योहारों को भाई चारे के साथ मनाने की अपील की. बैठक में कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि दौसा जिले में कभी इस प्रकार की घटनाएं नहीं हुई. सभी समाजों के लोग भाईचारे की भावना से रहते हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले त्योहारों के दौरान सभी समाज के लोग भाईचारे से इनको मनाए. एक दूसरे समाज पर पुष्प वर्षा कर पूरे राजस्थान में अच्छा संदेश दें. बैठक के दौरान लोगों के सुझाव भी लिए गए.
यह भी पढ़ें- बाड़मेरः बोर्ड परीक्षा में 81 बच्चे सामूहिक नकल करते पकड़े गए तो मच गया हड़कंप! बोर्ड सचिव को तलब की गई रिपोर्ट
एसपी राजकुमार गुप्ता ने कहा की बांदीकुई में रामनवमी के पर्व पर निकलने वाले जुलूस मार्ग की पहले ड्रोन से निगरानी की जाएगी. ऊंची बिल्डिंग को को चिन्हित कर इन पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इसके अलावा जुलूस के दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा. रूट पहले से क्लियर रहेगा. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. जिससे समय रहते हुए घटनाओं पर काबू किया जा सके.
ये रहे मौजूद
इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन इंदिरा बैरवा, एसडीएम नीरज मीणा, डिप्टी एसपी उदय सिंह मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल देव मीणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक काठ, बाबूलाल गुर्जर, पार्षद विनेश वर्मा, महेंद्र दैमन, दिलीप सैनी, नीरज रावत, पूर्व पार्षद रतन सिंह, डॉक्टर ओपी बैरवा, तौफीक हुसैन, अवधेश उपाध्याय, ऋषि फतेहपुरिया, पूर्व चेयरमैन चंद्रमोहन बैरवा सहित अन्य मौजूद रहे.
Report- LAXMI AVATAR SHARMA