बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल का प्रकरण का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजन कुमार शर्मा को शिकायत मिली की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ा खुर्द में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल करवाई जा रही है.
Trending Photos
गुड़ामालानी: बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल का प्रकरण का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजन कुमार शर्मा को शिकायत मिली की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ा खुर्द में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल करवाई जा रही है, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने फ्लाइंग टीम भेज कर बोर्ड सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया तो विभिन्न कमरों में 81 बच्चे नकल करते हुए पाए गए. माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजन कुमार शर्मा ने बताया की फ्लाइंग टीम संख्या तीन ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तो बच्चों के पेपर पर आंसर लिखे हुए पाए गए.
यह भी पढ़ें- जयपुर में दो सालों बाद निकलेगी शोभायात्रा, नौ विशेष झांकियां, पांच हाथी और आठ ऊंट समेत आठ घोड़े होंगे शामिल
जिस पर फ्लाइंग टीम के सदस्यों ने सभी नकल करने वाले विद्यार्थियों से पेपर लेकर केंद्र अधीक्षक को सुपुर्द किए हैं. इसकी एक पूरी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजी गई है. गौरतलब है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मीठड़ा खुर्द में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आज हिंदी का पेपर था और उसमें निजी व सरकारी स्कूलों में 260 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे. यहां विद्यार्थियों के पेपर पर आंसर लिख कर नकल करवाई जा रही थी. पूरा प्रकरण सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.
रिपोर्टर - भूपेश आचार्य