दौसा: मंत्री ममता भूपेश महंगाई राहत कैम्प का किया अवलोकन, कहा- केंद्र सरकार झूठ के सहारे सत्ता में बैठी
महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश आज क्षेत्र के दौरे पर रही. ममता भूपेश पहले सूरजपुरा ग्राम पंचायत में पहुंची. जहां लग रहे महंगाई रात कैंप का निरीक्षण किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र की भाजपा सरकार झूठ के सहारे सत्ता में बैठी.
Dausa News: सिकराय से विधायक और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश आज क्षेत्र के दौरे पर रही. ममता भूपेश पहले सूरजपुरा ग्राम पंचायत में पहुंची. जहां लग रहे महंगाई रात कैंप का निरीक्षण किया. साथ ही कैंप में आए ग्रामीणों से ममता भूपेश ने संवाद कर राहत कैंप का फीडबैक लिया. वहीं लाभार्थियों को मंत्री ममता भूपेश ने अपने हाथों से गारंटी कार्ड वितरित किए. मंत्री ममता भूपेश ने ग्रामीणों से कहा महंगाई चरम पर है ऐसे में आमजन को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहत कैंपों की शुरुआत की है.
ममता भूपेश महंगाई रात कैंप का निरीक्षण किया
ऐसे में सभी लोग इन कैंपों में पहुंचकर लाभ लें इस दौरान दौसा जिला प्रमुख हीरालाल सैनी , दौसा पंचायत समिति प्रधान प्रह्लाद मीणा , सरपंच सांवल राम मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
सूरजपुरा के बाद मंत्री ममता भूपेश सिकराय पहुंची
सूरजपुरा के बाद मंत्री ममता भूपेश सिकराय पहुंची जहां हिंगलाज माता मंदिर में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल हुई. जहां नवनियुक्त कांग्रेस के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. साथ ही मंत्री ममता भूपेश ने पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र की भाजपा सरकार झूठ के सहारे सत्ता में बैठी. इस झूठ से जन-जन को अवगत करवाना कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का काम है ताकि जनता को पता लग सके कि केंद्र सरकार उनके साथ किस तरीके से कुठारा घात कर रही है.
ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ कलेक्टर अरविन्द कुमार की ये खबर दिल जीत लेगी, कुर्सी छोड़ ऐसे मिले दिव्यांग से...
भाजपा सरकार झूठ के सहारे सत्ता में बैठी- ममता भूपेश
साथ ही मंत्री ममता भूपेश ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया आमजन को यह भी बताएं कि राज्य सरकार किस तरीके से जनहित में काम कर रही है ताकि मंत्री ममता भूपेश ने कहा कुछ महा बाद चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें ताकि फिर से राज्य में कांग्रेस की सत्ता स्थापित हो सके.