Dausa news: दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित रेटा गांव में बनी पेयजल की टंकी पर एक युवक ने चढ़कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.  युवक की मांग क्या है, यह तो अभी तक स्पष्ट नहीं हुई लेकिन बताया जा रहा है जमीन विवाद से जुड़ा हुआ मामला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 'हर घर नल से जल' के सपने को साकार करने के लिए सीएम भजनलाल ने ली बैठक, PM से किया ये आग्रह


कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन के जरिए गुरूवार को जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था, जिसके विरोध में युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. प्रशासन के जरिए बुधवार को जमीन को दूसरे पक्ष के सुपुर्द किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही युवक टंकी पर चढ़ गया मुकेश खारवाल के टंकी पर चढ़ने की सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस भी मौके के लिए रवाना हो गई.


 सिकंदरा थाना अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कल प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे अब मौके पर पहुंचकर युवक की समझाइस कर उसे टंकी से नीचे उतारा जाएगा बताया जा रहा है युवक टंकी पर पिछले 4 घंटे से बैठा हुआ है.


ये भी पढ़ें- चार साल पहले जिसके लिए छोड़ा था घर-बार, उसी प्रेमी की हत्या कर पहुंची जेल