Dausa news: दौसा जिले सिकंदरा थाना क्षेत्र की निहालपुरा ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है पिछले तीन दिन से दीपावली के त्यौहार होने के बावजूद भी गांव में पानी की समस्या बनी हुई है. गांव में लोग पानी के लिए बाल्टी लेकर भटक रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आक्रोशित युवाओं ने टंकी पर चढ़ने किया प्रयास 
दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन की उच्च जलाशय टंकी पर पहुंचकर जलदाय विभाग के अधिकारी व सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़ने का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों की समझाश से पानी की टंकी पर चढ़ने से रोक दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा को दी. सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.


आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत 
 जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने ग्रामीणों से दूरभाष पर वार्ता कर शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग की पेयजल लाइन से कुछ लोग पानी को खेतों में सिंचाई के लिए उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में आखिरी छोर पर गांव के ग्रामीणों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है.  प्रदर्शन कर रहे  ग्रामीणों ने जल्द पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है साध ही विभाग के अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव किया जाएगा
ग्रामीण को पिछले काफी समय से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. अवैध कारणों के  होने से पानी गांव तक नहीं पहुंच पा रहा है. 


इसे भी पढ़ें: अयोध्या में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम ने दीपोत्सव को बताया अद्भुत,अलौकिक और अविस्मरणीय