Dausa News: दौसा के महवा के मुख्य बाजार में स्थित जैन समाज के सिद्ध भगवान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाते हुए प्राचीन बेस कीमती अष्टधातु की सिद्ध भगवान की मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया. तो वहीं, डेढ़ दर्जन चांदी के छत्र भी चोर ले उड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब लोग सुबह मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला, लोगों की सूचना पर महवा थाना अधिकारी में मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे, तो वहीं डिप्टी एसपी प्रेम बहादुर निर्भय ने भी पहुंचकर मौका मुआयना किया. वहीं, साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई. 


CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस


मंदिर में लगे सीसीटीवी में एक चोर भी कैद हो गया.अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है, तो वहीं, प्राचीन बेस कीमती अष्टधातु की सिद्ध भगवान की मूर्ति चोरी होने से जैन समाज के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है,


वहीं, महवा थाना पुलिस का दावा है, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा.चोरों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा. साथ ही सिद्ध भगवान की मूर्ति भी बरामद की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : आने वाली है कंपकंपाने वाली सर्दियां, सिरोही में तापमान 15 डिग्री दर्ज