Dausa news: चोर इन दिनों दौसा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दस्तक दे रहे हैं. जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीण भी अब दहशत में रहने लगे हैं .बीती रात चोरों ने बांदीकुई थाना क्षेत्र के 3 गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जहा चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर गए क्षेत्र के नानगवाड़ा , सोडाला और मूडघीस्या गांव में चोरों ने तीन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गर्मी के चलते पीड़ित परिवारों के लोग मकान के बाहर चारपाई लगाकर सो रहे थे तो वही चोरों ने मकान के पीछे से खिड़की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए सुबह जाग होने पर लोगों को चोरी की घटना का पता लगा जब इधर उधर देखा तो उनका सामान भी खेतों में बिखरा मिला चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया, साथी पीड़ित लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही चोरों को पकड़ कर चोरी का खुलासा किया जाएगा .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले में चोर लगातार ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं वही उनकी चोरी की वारदात के बीच अगर कोई खलल डालता है या रुकावट पैदा करता है तो बदमाश उन पर गोलियां दागने से भी नहीं चूक रहे हैं 1 दिन पूर्व भी चोर दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात करने पहुंचे थे लेकिन घटना के दौरान ग्रामीण जाग गए तो ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया तो बदमाशों ने ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया इस दौरान एक ग्रामीण के पैर में गोली भी लगी थी लेकिन ग्रामीणों ने जान की परवाह किए बिना दो बदमाशों को दबोच लिया और उनकी जमकर धुनाई की थी जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया था हालांकि धुनाई के चलते उपचार के दौरान एक बदमाश की मौत भी हो गई थी


यह भी पढ़ें- न घोड़ी-न बैंडबाजा, बाराती भी घर से खाकर आए खाना, राजस्थान में छा गई कोटा की शादी


हालांकि पुलिस ग्रामीणों को लगातार भरोसा दे रही है पुलिस उनके साथ हैं चोरी की जो वारदात हो चुकी है उनका खुलासा किया जाएगा साथ ही चोरी की वारदात नहीं हो इस पर पुलिस गश्त के जरिए अंकुश लगाने का भी प्रयास किया जाएगा पिछले 7 दिनों में चोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 1 दर्जन से भी अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जिसके चलते चोर लाखों रुपए के आभूषण और नगदी चुरा कर ले गए