Dausa: दौसा कोतवाली थाना पुलिस ने झांसा देकर धोखाधड़ी से जेसीबी ले जाने के मामले में परिवादी की शिकायत के चार माह बाद बाड़मेर जिले से जेसीबी को बरामद किया है. उक्त मामले के तीन आरोपी पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों ने परिवादी से 19 लाख रुपये में जेसीबी का सौदा किया था और तीन लाख रुपए नगद राशि देकर बाकी राशि का चेक सौंपकर जेसीबी लेकर चले गए. जब पीड़ित ने बैंक में चेक लगाया तो चेक फर्जी निकला तब पीड़ित को ठगी का पता लग.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेसीबी बेचने का एड सोशल मीडिया पर दिया


दौसा कोतवाली के थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया पीड़ित तनसुख गुर्जर ने 24 फरवरी 2023 को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया गया था उसने अपनी 38 लाख रुपये की जेसीबी को सोशल मीडिया पर बेचने के लिए एड दिया था उस एड के जरिए ही आरोपियों ने उससे जेसीबी खरीदने के लिए फोन पर संपर्क किया. कई दिनों तक आरोपी पीड़ित से मोबाइल पर बात करते रहे और जेसीबी खरीदने की बात कहते रहे .


कोतवाली थाने में करवाई ठगी की शिकायत


2 फरवरी 2023 को शाम आरोपी दौसा पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित तनसुख से संपर्क कर 19 लाख रुपए में जेसीबी का सौदा तय कर लिया. आरोपियों ने पीड़ित को 3 लाख नगद राशि देते हुए बाकी राशि का चेक दे दिया और जेसीबी लेकर चले गए. पीड़ित ने जब बैंक में चेक लगाया तो उसे ठगी का पता लगा. वह कुछ दिनों तक जेसीबी को और आरोपियों की अपने स्तर पर तलाश करता रहा. उसके बाद 24 फरवरी को उसने कोतवाली थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई .


इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चुरू जिले के बीदासर थाना क्षेत्र के ढिगारिया गांव निवासी किशोर सिंह राजपूत , करौली जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र के पारला खालसा निवासी मनोज कुमार मीणा ओर टोंक जिले के पचेवर थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र कुमार मीणा को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस पूरे प्रकरण के अनुसंधान में जुटी हुई है .


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में सचिन पायलट से मुलाकात के बाद जयपुर में CM गहलोत से मिले KC वेणुगोपाल, चर्चाएं तेज


यह भी पढ़ेंः गजेंद्र सिंह शेखावत को HC का नोटिस, क्यों ना ACB को उनकी वॉइस सैंपल लेने की अनुमति दे दी जाए


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में इस तारीक से आएगा मानसून, 9 जिलों में बारिश का अलर्ट