दौसा- कलेक्टर ने नहीं लिया ज्ञापन तो लोग बैठे धरने पर, जयपुर में स्वदेशी स्वरोजगार मेला रद्द करने का है विरोध
Dausa news: राजस्थान के दौसा जिले में स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी दौसा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम जब ज्ञापन देने पहुंचे तो कलेक्टर ने व्यस्तता के चलते ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया.
Dausa news: राजस्थान के दौसा जिले में स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी दौसा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम जब ज्ञापन देने पहुंचे तो कलेक्टर ने व्यस्तता के चलते ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया और संदेश भिजवाया कि आप ज्ञापन एडीएम को दे दें ऐसे में ज्ञापन देने वाले लोग नाराज होकर कलेक्टर चेंबर के बाहर धरने पर बैठ गए. 15 मिनट के धरने के बाद कलेक्टर ने लोगों को चेंबर में बुलाकर ज्ञापन लिया तब जाकर मामला शांत हुआ .
दरअसल 23 सितंबर से जयपुर में राजस्थान आवासन मंडल के मानसरोवर स्थित मैदान पर स्वरोजगार मेला आयोजित होना था जिसकी आयोजको द्वारा तैयारी भी पूरी कर ली गई थी लेकिन एन वक्त पर आवासन मंडल ने आयोजको को स्वरोजगार मेला 23 सितंबर को स्थगित करने के निर्देश दिए जिसके चलते स्वदेशी जागरण मंच सहित कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.
स्वरोजगार मेले का विरोध कर रहे संगठनों का कहना है 23 सितंबर को कांग्रेस की एक बड़ी मीटिंग होनी है जिसके चलते आवासन मंडल ने राज्य सरकार के दबाव में आकर यह निर्णय लिया है जो सरासर गलत है दौसा स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक मनोज राघव का कहना है आयोजको द्वारा मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी और इस तरीके से आवासन मंडल द्वारा मेला स्थगित करने का निर्देश उन बेरोजगार युवकों के साथ कुठाराघात है जो मेले में रोजगार के लिए पहुंचते साथ ही मेले में आने वाले हस्तशिल्पकार और लघु उद्यमी भी इससे आहत हुए हैं ऐसे में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निश्चित तिथि को मेला आयोजित करने की मांग की है या फिर आयोजको के 5 करोड रुपए के हुए नुकसान की भरपाई की जाए.