Dausa news: राजस्थान के दौसा जिले में स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी दौसा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम जब ज्ञापन देने पहुंचे तो कलेक्टर ने व्यस्तता के चलते ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया और संदेश भिजवाया कि आप ज्ञापन एडीएम को दे दें ऐसे में ज्ञापन देने वाले लोग नाराज होकर कलेक्टर चेंबर के बाहर धरने पर बैठ गए. 15 मिनट के धरने के बाद कलेक्टर ने लोगों को चेंबर में बुलाकर ज्ञापन लिया तब जाकर मामला शांत हुआ .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल 23 सितंबर से जयपुर में राजस्थान आवासन मंडल के मानसरोवर स्थित मैदान पर स्वरोजगार मेला आयोजित होना था जिसकी आयोजको द्वारा तैयारी भी पूरी कर ली गई थी लेकिन एन वक्त पर आवासन मंडल ने आयोजको को स्वरोजगार मेला 23 सितंबर को स्थगित करने के निर्देश दिए जिसके चलते स्वदेशी जागरण मंच सहित कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.


यह भी पढ़े- Parineeti Raghav Wedding: दिल्ली के CM केजरीवाल से लेकर ये बड़ी हस्तियां होंगी शादी में शामिल, जानिए पूरा शेड्यूल


स्वरोजगार मेले का विरोध कर रहे संगठनों का कहना है 23 सितंबर को कांग्रेस की एक बड़ी मीटिंग होनी है जिसके चलते आवासन मंडल ने राज्य सरकार के दबाव में आकर यह निर्णय लिया है जो सरासर गलत है दौसा स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक मनोज राघव का कहना है आयोजको द्वारा मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी और इस तरीके से आवासन मंडल द्वारा मेला स्थगित करने का निर्देश उन बेरोजगार युवकों के साथ कुठाराघात है जो मेले में रोजगार के लिए पहुंचते साथ ही मेले में आने वाले हस्तशिल्पकार और लघु उद्यमी भी इससे आहत हुए हैं ऐसे में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निश्चित तिथि को मेला आयोजित करने की मांग की है या फिर आयोजको के 5 करोड रुपए के हुए नुकसान की भरपाई की जाए.