Dausa News: दौसा के मंडावर थाना क्षेत्र के बनावड गांव निवासी सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात समय सिंह गुर्जर की ड्यूटी के दौरान छत से गिरने से मौत हो गई. सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान समय सिंह गुर्जर की पार्थिव देह को पटना से बाय प्लेन लेकर दिल्ली पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क मार्ग से शव लेकर पैतृक गांव पहुंचे, जहां सैन्य सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया गया. सीआरपीएफ इंस्पेक्टर समय सिंह गुर्जर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 122 वी बटालियन में तैनात थे. वर्तमान में RTC राजगिरी नालंदा बिहार में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. 


जहां बुधवार को ऑफिस की ऊपरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई शोले कर पहुंचे सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया समय सिंह गुर्जर व्यवहार कुशल व्यक्ति थे और छत से किस तरीके से उनका पैर फिसला इस बात का पता कर रहे हैं, लेकिन जब वह गिरने से घायल हुए तो उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर लेकर गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.