Dausa के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दौड़ा करंट, स्कूल LDC की मौत, मचा हड़कंप
Dausa News: राजस्थान में दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के भांवता गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करंट दौड़ने से स्कूल के एलडीसी मांगीलाल सेन की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. वहीं स्कूल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
Dausa News: जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के भांवता गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करंट दौड़ने से स्कूल के एलडीसी मांगीलाल सेन की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. वहीं स्कूल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया.
ग्रामीणों का कहना है पूर्व में 11000 केवी लाइन का तार झूल रहा था, जिसकी विद्युत विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन उन्होंने समय रहते उसे दुरुस्त नहीं किया और आज तार टूटकर छत पर गिर गया. एलडीसी स्कूल में पानी टपक रहा था, ऐसे में मृतक छत पर नालियों की सफाई करने गया था, जिसके चलते करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
अब ग्रामीण विद्युत विभाग के दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर स्कूल के दरवाजे पर मृतक एलडीसी का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं घटना को लेकर कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और डिस्कॉम के अधिकारियों को मौके के लिए रवाना किया गया. साथ ही एसडीएम को भी भेजा गया है. जांच के बाद जो भी नियम अनुसार कार्रवाई होगी, वह की जाएगी.
साथ ही सरकारी सहायता के अनुरूप मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि भी दी जाएगी. गनीमत रही 2 दिन से जिले में भारी बारिश का अलर्ट है, जिसके चलते सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की कलेक्टर द्वारा बच्चों की छुट्टियां की गई हैं, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था हालांकि स्कूल स्टाफ को यथावत कार्य रहने के निर्देश थे .