Bryan Johnson Anti Aging treatment: करोड़पति टेक गुरु ब्रायन जॉनसन ने खुद को जवान दिखने के चक्कर में ऐसे-ऐसे एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले लिए हैं, कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. देखिए सोशल मीडिया पर उनके द्वारा जारी की गईं तस्वीरें.
Trending Photos
Tech Millionaire Bryan Johnson: जवान और खूबसूरत दिखना सभी की चाहत होती है लेकिन कुछ लोग इस चक्कर में सारी हदें पार कर जाते हैं. करोड़पति टेक गुरु ब्रायन जॉनसन ने उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकने और बल्कि उसे पीछे ढकेलने के लिए खतरनाक ट्रीटमेंट लिए हैं. पहले तो उन्होंने बेबी फेस के लिए अपने ही बेटे का खून अपने शरीर में ट्रांसफर करवाया. इसके बाद भी उन्हें तसल्ली नहीं हुई तो उन्होंने एक और जोखिम भरा ट्रीटमेंट लिया.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
चेहरे पर फैट इंजेक्ट कराया
ब्रायन जॉनसन ने बेबी फेस पाने के लिए अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट कराया है. इसे उन्होंने 'प्रोजेक्ट बेबी फेस' नाम दिया. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रयोग का नतीजा क्या रहा, इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ एक लंबा चौड़ा डिटेल दिया है. फैट इंजेक्ट कराने के पीछे ब्रायन ने बताया कि उनके शरीर से बहुत अधिक फैट निकल रहा था इसलिए उन्हें अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट करने की सलाह दी गई थी.
यह भी पढ़ें: खत्म हो गई थीं मिसाइलें, फिर भी मार गिराए ईरान के 70 ड्रोन, अमेरिकी पायलट ने सुनाया खौफनाक अनुभव
चेहरे पर चर्बी होना जरूरी
ब्रायन ने कहा कि चेहरे की चर्बी, लोगों के युवा दिखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि यदि मेरे चेहरे पर चर्बी नहीं होती, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे बायोमार्कर कितने अच्छे थे. इसलिए, हमने 'प्रोजेक्ट बेबी फेस' शुरू किया. इसके लिए अपने ही शरीर से फैट निकालकर इंजेक्ट करना था लेकिन शरीर में निकालने के लिए पर्याप्त वसा नहीं था, इसलिए मैंने एक डोनर का उपयोग किया.
यह भी पढ़ें: हिजाब ना पहनने वाली महिलाओं का होगा मानसिक इलाज! ऐसा क्यों कर रहा ये देश?
फूलने लगा चेहरा
वसा इंजेक्ट के तुरंत बाद मेरा चेहरा फूलने लगा और फिर यह और भी खराब होता गया. इतना कि मैं देख भी नहीं सकता था. यह गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया थी. ब्रायन ने कहा कि 7 दिन बाद मेरा चेहरा सामान्य हो पाया और फिर हमने आगे की योजनाओं के लिए तैयारी शुरू की. यही तस्वीरें ब्रायन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें: चंद्रमा तक बिछेगी गैस पाइपलाइन, सफल हो गया नासा का ये प्रोजेक्ट तो बस जाएगी मानव बस्ती
एजलेस रहने की कोशिश
दरअसल, ब्रायन जॉनसन उम्र को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और ऐजलेस दिखने के लिए हरसंभव कोशिश करते हैं. उन्होंने 2020 में तबियत बिगड़ने के बाद कम उम्र का दिखने के लिए कई ट्रीटमेंट लेने शुरू किए. इस दौरान उन्होंने बेहद कठिन डेली रुटीन भी फॉलो की.