Nagaur news:​ राजस्थान के दौसा जिला में विधानसभा क्षेत्र खींवसर में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया. गूडा भगवानदास, भुण्डेल, देऊ, दतिना, ताँतवास, अखासर, करणू, भोमासर, पाँचोड़ी, माडपूरा, बेराथल, आकला, खींवसर में मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतदान बूथों पर मूलभूत भौतिक सुविधाओं यथा बिजली, पानी, रेम्प, फर्नीचर के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े-  जयपुर राजघराना! दादी स्वतंत्र पार्टी, पिता कांग्रेस तो राजकुमारी BJP में, जानें कौन-कितना रहा सफल


साथ ही उन्होंने मतदान बूथ कक्ष के लिए दोनो दरवाजों की उपलब्धता हेतु निर्देशित किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ आमजन को सी विजिल एप, सक्षम एप एवं स्वीप कार्यक्रम के बारे अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिये. जिला निर्वाचन अधिकारी ने खींवसर में फ्लाईंग स्कॉयड टीम को आने - जाने वाले वाहनों की सघन निगरानी रखने के साथ ही चैकिंग करने के निर्देश दिए. 


यह भी पढ़े- स्कूली छात्राओं के आत्महत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले CP जोशी, बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए कांग्रेस सरकार को बताया जिम्मेदार


इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि खींवसर क्षेत्र में चुनावो में नशा भी बड़े स्तर पर काम में लिया जाता है पिछले दिनों में यहाँ समय समय पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर नशीले पदार्थो को जब्त किया है. आप सभी अपने आसपास चल रहे माहोल का ध्यान रखें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो उसकी सूचना पुलिस और अपने अधिकारियो को दे. निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, आचार संहिता प्रभारी अधिकारी राजेंद्र कुमार, एसडीएम धीरज कुमार सिंह, मुण्डवा विकास अधिकारी प्रहलादराम डूडी, तहसीलदार महेंद्र सिंह मुआल, पदमाराम भाकल, सीबीईओ मालाराम हुड्डा, थानाधिकारी खींवसर, पाँचोड़ी, भावंडा मोजूद रहे.