Dausa news: करोडी गांव में लगी भीषण आग, लाखों का माल जल कर राख
Dausa news: करोडी गांव में सायंकाल हुआ एक बड़ा अग्निकांड. ढाई लाख से अधिक की नकदी सोने चांदी के आभूषण साथ ही 80 मण गेहूं भी जलकर राख हो गया. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
Dausa news: दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के करोडी गांव में सायंकाल एक बड़ा अग्निकांड हुआ. जहां चार पोस के घर जलकर स्वाहा हो गए. वहीं छप्पर पोश घरों में रखी ढाई लाख से अधिक की नकदी सोने चांदी के आभूषण साथ ही 80 मण गेहूं भी जलकर राख हो गया. भीषण आग की सूचना पर मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही आग पर काबू करने के लिए महवा और बांदीकुई से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक छप्पर पोस घरों में रखा सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो गया.
ये भी पढ़ें- Karauli news: टोडाभीम में रक्तदान शिविर का आयोजन, मानवता के प्रति लोगों को किया जागरूक
भीषण अग्नि कांड को लेकर मेहंदीपुर बालाजी थाने में पद स्थापित एएसआई मुकेश ने बताया आग लगने की सूचना मिली थी इस सूचना पर मौके पर पहुंचे तो आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ था तत्काल बांदीकुई और महवा से दो दमकल की गाड़ियां मंगाई गई. वहीं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. छप्पर पोस घरों के मालिकों का कहना है. ढाई लाख से अधिक की नकदी इस अग्निकांड में स्वाहा हो गई, तो वहीं 80 मण गेहूं और महिलाओं के सोने चांदी के आभूषण भी जल गए, साथ ही अन्य घरेलू सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. आग लगने के दौरान घर में रखा घरेलू गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं ग्रामीणों ने बताया आकाशीय बिजली गिरने से आग लगी है .
ये भी पढ़ें- Tonk news: बिजली हेल्पर की मौत पर गुस्साए ग्रामीण, पुलिस के साथ हुई हाथापाई, लगाए बदसलूकी के आरोप
भीषण अग्निकांड को देखते हुए मौके पर पीड़ितों का कोहराम मच गया तो वहीं ग्रामीणों ने पीड़ितों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया वही पुलिस ने भी नियमाअनुसार सरकारी सहायता दिलवाने की बात कहीं . अग्नि कांड को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bikaner news: दो माह की मेहनत लाई रंग, लखासर गिरदावर सर्किल डूंगरगढ़ तहसील में शामिल, खिले चेहरे