Dausa: प्रदेश में अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सख्त निर्देशों के बावजूद दौसा जिले में अवैध खनन का काम जोरों पर है अवैध खनन कर्ताओं ने जिले में होकर गुजर रही बाणगंगा और सांवा नदी को हाथी डूब तक खोखला कर दिया और धड़ल्ले से अवैध खनन कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं जिले का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां जहां हो कर ये नदियां निकल रही है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहां अवैध खनन नहीं होता हो और यह अवैध खनन का काम आज का नहीं लंबे अरसे से हो रहा है. खनन विभाग कागजों में ही खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ता है सैंथल , बांदीकुई और महवा क्षेत्र में तो हालात इतने बदतर हैं कि अवैध खनन करता ट्रैक्टर-ट्रॉली में नदियों में से बजरी और मिट्टी भरकर गांव के रास्ते दौड़ते हैं इसके चलते पूर्व में कई बार लोग हादसों का शिकार भी हो चुके हैं लेकिन सिस्टम है कि आंखें मूंदे बैठा हुआ है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों का भी जिम्मेदारों के कोई असर दिखाई नहीं दे रहा .


यह भी पढ़ेंः विधायक मीणा के बयान के बाद किरोड़ी लाल मीणा बोले- गुरु तो गुड़ रह गए, चेला बन गए शक्कर


दौसा जिले के बांदीकुई और महुआ क्षेत्र में बाणगंगा ओर सांवा नदी से बजरी के अवैध खनन का काम जोरों पर है. दिन हो या रात अवैध खनन करता बेखौफ होकर नदियों को खोखला कर रहे हैं. लेकिन उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं इन नदियों से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर अवैध रूप से बजरी ले जाए जाती है लेकर अवैध खनन पर लगाम लगे इसको लेकर खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ऐसे में सवाल यह उठता है क्या इस अवैध खनन की जानकारी खनिज विभाग को नहीं है या फिर जिम्मेदारों की मिलीभगत से ही इस पूरे अवैध खनन के खेल को अंजाम दिया जा रहा है ताकि सब मिल बांट कर खा सकें .


अवैध खनन माफियाओं के इस खेल से लीज धारक खनन करता भी परेशान है लीज धारक खनन कर्ताओं द्वारा पूर्व में जिम्मेदारों को लिखित में शिकायत भी दी गई लेकिन उस शिकायत को भी जिम्मेदार फाइलों में दबा कर बैठ गए ऐसे में सवाल यह है कि दौसा जिले में बाणगंगा और सांवा नदी से हो रहे बजरी के अवैध खनन को रोकने की जहमत कौन उठाएगा. अवैध खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली में बजरी भरकर गांव के रास्ते दौड़ते हैं जिसके चलते पूर्व में कई बार लोग हादसों का शिकार भी हो चुके हैं .


दौसा जिले की बाणगंगा और सांवा नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर जब हमने दौसा के बांदीकुई से विधायक जीआर खटाना से बात की तो उन्होंने एक बार तो बांदीकुई क्षेत्र में अवैध खनन से साफ इनकार कर दिया लेकिन फिर बाद में कहा बाणगंगा में नदी में तो अवैध खनन नहीं है हो सकता है सांवा नदी में अवैध खनन हो रहा हो इसको हम दिखाएंगे लेकिन जी मीडिया दौसा जिले की बाणगंगा और सांवा नदी में हो रहे बजरी के अवैध खनन का यह वीडियो अपनी स्क्रीन पर दिखा रहा है. जिसे पूरा राजस्थान देख रहा है क्या अब भी बांदीकुई विधायक या सरकार के नुमाइंदे इससे इनकार करेंगे कि यहां अवैध खनन नहीं हो रहा .


अवैध खनन कर्ताओं ने इन नदियों में हाथी डूब से भी अधिक के गहरे गहरे गड्ढे कर दिए जिन्होंने इन नदियों का स्वरूप ही बिगाड़ दिया पिछले दिनों अवैध खनन के खिलाफ भरतपुर में एक साधु ने आत्मदाह किया था उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सख्त निर्देश दिए थे कि प्रदेश से अवैध खनन का काम बंद होना चाहिए इसके चलते डीजीपी और सीएस द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर एसपी और खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए थे लेकिन दौसा जिले में वह निर्देश हवा हवाई हो रहे हैं .


Reporter- Laxmi Sharma