Dausa: कॉलेज स्टूडेंट अनुष्का मीणा के एक प्रयास ने बेजुबान जानवरों को बड़ी राहत दिलाई है और सामाजिक सरोकार निभाते हुए राहत देने का यह काम किया मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने. कलेक्टर की पहल पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने दौसा के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय को जानवरों के इलाज के लिए एक्स-रे मशीन समेत कई संसाधन मुहैया कराए हैं. इन जांच मशीनों का उद्घाटन मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत नरेशपुरी महाराज व कलेक्टर कमर चौधरी ने किया. इस दौरान महंत ने मिशन आर्या के तहत चल रहे प्रोजेक्ट भीम का मोबाइल ऐप भी लांच किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने कलेक्टर की पहल पर पशु चिकित्सालय को एक्स-रे मशीन, इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर, सेमी ऑटो बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर व ऑटो एनालाइजर मशीनें उपलब्ध करवाई हैं. मशीनों के जरिए बीमार पशुओं का ब्लड टेस्ट, किडनी-लीवर व कई गंभीर बीमारियों की जांच व फैक्चर होने पर कराई जा सकेगी. इसके साथ ही मिशन आर्या का मोबाइल एप भी बालाजी ट्रस्ट के सहयोग से ही तैयार किया गया है.


कार्यक्रम के दौरान महंत नरेशपुरी ने बीमार पशुओं को हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए अस्पताल पहुंचाने के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने तथा सिलिकोसिस बीमारी की रोकथाम व पीड़ित मरीजों की जांच के लिए सिकराय उप जिला अस्पताल को जांच मशीन मुहैया करवाने की घोषणा की.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत ने कहा इंसान तो बोलकर भी अपनी बात कह सकता है, लेकिन बेजुबान जानवर अपनी पीड़ा नहीं बता सकता. ऐसे में बालिका अनुष्का ने बेजुबानों की पीड़ा कलेक्टर तक पहुंचाई, जिसके बाद बालाजी महाराज की कृपा से एक्स-रे मशीन व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने कहा कलेक्टर की पहल पर चलाए जा रहे मिशन आर्या के बेहतर रिजल्ट आए हैं, ऐसे में यह मोबाइल एप्लीकेशन उपयोगी साबित होगा. मिशन आर्या का प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश में लागू होना चाहिए, जिससे लोगों के कष्ट दूर हो सकें. इसके लिए बालाजी ट्रस्ट द्वारा प्रशासन को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा मनुष्य को जनकल्याण के लिए कार्य करते रहना चाहिए. यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है.


मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा दोसा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय को करीब 2500000 के इक्विपमेंट भेंट किए साथ ही मिशन आर्य की प्रॉपर मॉनिटरिंग हो इसके लिए बनाए गए ऐप का खर्चा भी मंदिर ट्रस्ट द्वारा दिया गया लगभग चालीस लाख रुपए के अनुदान से यह सब संभव हो सका


ये भी पढ़ें...


Bhediya OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है "भेड़िया", जानें मूवी को लेकर Jio की क्यों हो रही चर्चा


SSC CGL Notification 2023: सीजीएल परीक्षा की अधिसूचना जारी, जानें कितनी हैं वेकेंसी, 3 मई तक कर सकेंगे आवेदन