Dausa News : रितेश पारीक के निलंबन के खिलाफ समर्थकों में आक्रोश, राजस्थान BJP के खिलाफ खोला मोर्चा
Dausa News : भाजपा के सोशल मीडिया जिला संयोजक रितेश पारीक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने के बाद समर्थकों में आक्रोश बढ़ गया है. पारीक के समर्थकों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा, कि पार्टी ने बिना किसी जांच के एक तरफा कार्रवाई की है.
Dausa News : भाजपा के सोशल मीडिया जिला संयोजक रितेश पारीक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने के बाद समर्थकों में आक्रोश बढ़ गया है. पारीक के समर्थकों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा, कि पार्टी ने बिना किसी जांच के एक तरफा कार्रवाई की है. जबकि रितेश पारीक भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, लेकिन पार्टी के उन गद्दारों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ.
जिन्होंने विधानसभा उप चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर काम किया दरअसल कुछ दिन पूर्व भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा और सोशल मीडिया के जिला संयोजक रितेश पारीक के बीच विवाद हुआ था. उस विवाद के दौरान पारीक ने जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे इसके बाद जिला अध्यक्ष की शिकायत पर अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने रितेश पारीक को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया.
इस पूरे मामले को लेकर रितेश पारीक ने कहा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा यहां भीतर घात की वजह से हारी और मैंने उसी का विरोध किया था लेकिन पार्टी ने मेरी ईमानदारी का इनाम मुझे पार्टी से बाहर निकाल कर दिया. लेकिन जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया वह अभी भी पार्टी में जमे हुए हैं.
अगर पार्टी में प्रदेश स्तर पर बैठे पदाधिकारी निष्ठावान कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और जो पार्टी के खिलाफ काम करते हैं उन्हें बचाएंगे तो धीरे-धीरे भाजपा की हालत भी कांग्रेस की तरह होगी वहीं पूरे प्रकरण को लेकर जिला अध्यक्ष डॉक्टर पी डी शर्मा से भी फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.