Dausa: दौसा जिला सत्र एवं सेशन न्यायालय परिसर में जिला अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि हाई कोर्ट जस्टिस अनिल कुमार उपमन और सुदेश बंसल शामिल हुए. दौसा जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार , फैमिली कोर्ट के जज प्रेम कुमार शर्मा , राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष पीसी जैन , कलेक्टर कमर चौधरी , दौसा जिला बार के वर्तमान अध्यक्ष जगजीवन राम बैरवा महासचिव विक्रम डोई, वहीं निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जैमन , एएसपी शंकर लाल मीणा , एसडीएम संजय गोरा सहित जिला मुख्यालय के न्यायिक अधिकारी और बड़ी तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शपथ दिलाकर माला पहनाई


हाई कोर्ट जस्टिस अनिल कुमार उपमन और सुदेश बंसल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं राजस्थानी परंपरा के अनुसार अतिथियों का अधिवक्ताओं ने फूल माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. साथ ही जस्टिस सुदेश बंसल ने पद की शपथ दिलाई. वहीं, बार की अन्य कार्यकारिणी को जस्टिस अनिल कुमार उपमन ने शपथ दिलाकर माला पहनाई.



अभिभाषक संघ की नई कार्यकारिणी को बधाई


जस्टिस अनिल कुमार उपमन ने उद्बोधन देते हुए दौसा जिला अभिभाषक संघ की नई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामना दी और कहा कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करें. पक्षकारों को भी समय पर न्याय मिले इसमें भी अहम भूमिका निभाये वही बेंच से भी अच्छा समन्वय रहे. 


मिलकर अच्छा काम करेंगे- जस्टिस बंसल


वहीं जस्टिस सुदेश बंसल ने कहा मैं दौसा जिला अभिभाषक संघ की वर्तमान और नीवर्तमान कार्यकारिणी को बधाई देता हूं उम्मीद है दोनों मिलकर अच्छा काम करेंगे. जस्टिस सुरेश बंसल ने कहा बार और बेंच के बीच वेद अच्छे रिश्ते होने चाहिए, ताकि एकजुट होकर काम कर सके और पक्षकारों को न्याय मिल सके. वहीं जस्टिस बंसल ने अध्यक्ष जगजीवन राम बैरवा की मांगों को लेकर कहा वह होलसेल नहीं है.लेकिन जो हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी है उनके सामने वह मांगों को रखेंगे साथ ही उन्हें परसू भी करेंगे ताकि जो भी दौसा जिला अभिभाषक संघ की जायज मांगे हैं वह पूरी हो सके.


ये भी पढ़ें...


दीदी के देवर पर आया दिल, भाग कर की शादी तो दुश्मन हुआ जमाना