UTB Recruitment News:  राजस्थान के दौसा जिले में स्वास्थ्य महकमे द्वारा यूटीबी (UTB) के तहत की जा रही नर्सिंग कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में सीएचए (CHA) द्वारा धांधली के गंभीर आरोप लगाते हुए दौसा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया नियमों के तहत नहीं की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएचए का आरोप है प्रदेश में कहीं पर भी यूटीबी भर्ती प्रक्रिया (UTB Recruitment) में साक्षात्कार नहीं रखे गए जबकि दौसा जिले में जारी की गई विज्ञप्ति में साक्षात्कार के तहत भर्ती करने का हवाला दिया गया है जो 1965 के नियम के विरुद्ध है पूर्व में साक्षात्कार प्रक्रिया हटा दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी दौसा जिले में इसे लागू किया जा रहा है.

सीएचए के प्रदेश संयोजक राकेश सैनी ने दौसा स्वास्थ्य महकमे पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा सरकार द्वारा यूटीबी भर्ती में सीएचए को प्राथमिकता देने की बात कही गई थी. लेकिन दौसा जिले में ऐसा नहीं किया जा रहा भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होनी चाहिए, लेकिन लगता है स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी मंत्री के दबाव में काम कर रहे हैं जो नियमों को ताक में रखकर अपने चहेतों को यूटीबी के तहत भर्ती करना चाहते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे.


ये भी पढ़ें- Rajasthan New Districts: 19 नए जिलों का गठन के बाद, 2030 के मिशन पर बोले गहलोत

सीएचए के दौसा जिला अध्यक्ष विजय सिंह मीणा ने कहा अगर सीएमएचओ ने उनकी बात पर अमल नहीं किया तो वह कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपेंगे और कलेक्टर ने भी अगर उनकी बात नहीं सुनी तो फिर इस भर्ती प्रक्रिया को वह आंदोलन का रूप देंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे दौसा जिला सीएचए संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा विभाग भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी कर सके और अपनी मर्जी से अपने चहेतो को लगा सके इसके लिए सब नियमों को ताक में रखकर ऐसा कर रहा है.

वहीं जब यूटीबी भर्ती प्रक्रिया को लेकर दौसा सीएमएचओ डॉ सुभाष बिलोनिया से बात की गई तो उन्होंने कहा विभाग अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर रहा जो भी भर्ती होगी वह राजस्थान सरकार के नियमों और निर्देशों के तहत होगी जहां किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी की आशंका नहीं होगी सीएचए द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं बेबुनियाद हैं.