Dausa News: दौसा जिला मुख्यालय पर नेहरू गार्डन के सामने लालसोट रोड पर स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम रूम की छत अचानक भरभरा कर गिर गई. इस दौरान एटीएम कक्ष में मौजूद लोग छत गिरने से चोटिल हो गए. हादसे के बाद सभी घायलों को समीप स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार जारी है. 

 

अचानक गिर गई एटीएम रूम की छत 

हादसे में चोटिल हुए शख्स का कहना है वह पैसे लेने के लिए एटीएम रूम में गए थे. इस दौरान एटीएम की छत अचानक गिर गई. हादसे के दौरान करीब चार लोग एटीएम कक्ष में बताये जा रहे हैं. छत गिरने की वजह क्या रही यह तो साफ नहीं है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर हादसे में किसी की जान जाती तो जिम्मेदार कौन होता. कहीं ना कहीं एसबीआई बैंक प्रबंधन की या एटीएम कक्ष की देखभाल करने वाले जिम्मेदारों की यह बड़ी लापरवाही है.

 

हादसे के बाद कक्ष के दरवाजे किए गए बंद 

अगर उन्होंने समय रहते ध्यान दिया होता तो यह हादसा नहीं होता. हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हल्की चोट लग के ही रह गई. हादसे के बाद बैंक प्रबंधन द्वारा तत्काल एटीएम कक्ष के दरवाजे बंद कर दिए गए ताकि किसी को हादसे की भनक नहीं लग सके.

 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!