Dausa: दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. गनीमत रही दूसरे हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन वहान जरूर क्षतिग्रस्त हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिकंदरा चौराहे पर पहला हादसा 


पहला हादसा सिकंदरा चौराहे पर हुआ जहां एक साइकिल सवार को ट्रेलर ने कुचल दिया. जिसके चलते साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर एक और जहां भीड़ जमा हो गई तो वहीं दूसरी ओर पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.


मृतक की पहचान उन बड़ा गांव निवासी किशोर सैनी के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दी तो मृतक के घर में कोहराम मच गया. अब पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द करेगी .


सिकंदरा चौराहे पर यह कोई पहला हादसा नहीं है आए दिन यहां सड़क हादसे होते हैं और निर्दोष लोग बेवजह काल का ग्रास बन रहे हैं. अब तक कई लोगों की सिकंदरा चौराहे पर सड़क हादसों में जान जा चुकी है लेकिन जिले का पुलिस प्रशासन और एनएचएआई महकमा मूकदर्शक बना हुआ है. सिकंदरा चौराहे पर अनायास होने वाले हादसों पर अंकुश लगे इसके लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है प्रशासन सब कुछ जान कर भी अंजान बना हुआ है.


जिस दौरान एनएच 21 पर फोरलेन का निर्माण हुआ उस दौरान सिकंदरा चौराहे पर ओवरब्रिज बनना था लेकिन पुलिस प्रशासन और एनएचएआई ने राजनीतिक दबाव के चलते और ब्रिज को सिकंदरा चौराहे पर नहीं बनाकर उससे कुछ दूरी पर हटकर बना दिया जो किसी काम का नहीं. सिकंदरा चौराहे पर यातायात का भारी दबाव रहता है जिसके चलते हमेशा जाम के हालात रहते हैं और यही वजह है कि लोग अनायास हादसों का भी शिकार हो रहे हैं.


समय रहते सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बेवजह निर्दोष लोगों की यूं ही जाने जाती रहेगी. सवाल यह भी है कि इन निर्दोष लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है.


उकाली घाटी में दूसरा सड़क हादसा


दूसरा सड़क हादसा सिकंदरा थाना क्षेत्र में उकाली घाटी में हुआ. जहां करौली से जयपुर जाते समय एक निजी बस की कार से भिड़ंत हो गई. भगवान का शुक्र रहा दूसरे हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि दोनों ही वहान जरूर क्षतिग्रस्त हुए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया .


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: मानूसन के चलते राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


यह भी पढ़ेंः डूंगरपुरः ट्रेन की चपेट में आने सेबच्चो के सिर से उठा पिता का साया, सिर का हिस्सा हो गया था कट कर अलग