Dausa News: सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किए मेहंदीपुर बालाजी धाम के दर्शन
केन्द्रीय कॉरपोरेट व सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे जहां उन्होने श्री बालाजी महाराज के दर्शन किए साथ ही बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रतेराज सरकार की विशेष पूजा अर्चना कर देश की ख़ुशहाली की कामना की वहीं मंदिर पंडितों ने सोने के चोले का टीका लगाकर अभिनं
Dausa News: केन्द्रीय कॉरपोरेट व सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे जहां उन्होने श्री बालाजी महाराज के दर्शन किए साथ ही बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रतेराज सरकार की विशेष पूजा अर्चना कर देश की ख़ुशहाली की कामना की वहीं मंदिर पंडितों ने सोने के चोले का टीका लगाकर अभिनंदन किया. मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने मंत्री का स्वागत कर प्रसादी भेट की.
इस दौरान मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पूरे देश के 2014 से लेकर आज तक 55 हज़ार किलोमीटर हाईवेज़ तैयार हो चुके हैं. पूर्व सरकार मे हाईवे बनने की रफ्तार 12 किमी प्रतिदिन थी, लेकिन भाजपा की सरकार मे वहीं हाईवे 30 किमी प्रतिदिन बनाये जा रहे हैं. कोविड के दौरान 37 किमी हाईवे बनाने का विश्व रिकार्ड बनाया है. आज एक्सप्रेस हाईवे बनने से मुंबई दिल्ली की दूरी जो कि 24 घंटे की होती थी वो आज 12 घंटे हो चुकी है.
दिल्ली से जो श्रद्धालु बालाजी पहले आठ घंटे आते थे, लेकिन अब चार घंटे मे बालाजी आ जाते हैं. मोदी सरकार मे देश लगाकर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है उन्होंने कहा कि ये केवल कंकरेट का हाईवे नही ये देश की तरक़्क़ी का और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला हाईवे है ये रोड देश के गाँवों को,किसानों , ग्रामीणों को मार्केट और शहरों से जोड़ने वाले हाईवे है. इस बार बजट में ग्रामीण सड़क योजना के तहत ढाई हज़ार करोड़ का प्रावधान किया है, तो एक रूपया जो हांईवे पर खर्च होता है वो देश की जीडीपी मे 3.2 का कानट्रीब्यूशन करता है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!