Dausa News: दौसा के लालसोट थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव में एक कार चालक ने शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल दी. कार चालक ने वधू पक्ष के लोगों पर इस तरह से कार दौड़ाई, जिसके चलते दस लोग घायल हो गए. वहीं अन्य लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटनाक्रम में लाडपुरा निवासी गंभीर घायल भोलू ने उपचार के दौरान जयपुर में दम तोड़ दिया. घटनाक्रम के दौरान खुद लालसोट विधायक रामविलास मीणा भी शादी समारोह में मौजूद थे. घटना को देखकर खुद विधायक भी हतप्रभ रह गए. विधायक ने तत्काल सभी घायलों को अपनी कार से लालसोट के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 7 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया गया.


घटना को लेकर लालसोट थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया सूचना मिली थी. एक युवक शादी समारोह में बाराती बनकर आया था, जिसने विवाद के चलते वधू पक्ष के 10 लोगों को कार से कुचल दिया. विवाद क्या रहा यह तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका. लेकिन बताया जा रहा है युवक का दुल्हन के भाई से विवाद हुआ था और कोई पटाखे चलाने की बात भी सामने आ रही है. 


हालांकि विवाद का अभी तक स्पष्ट कारण साफ नहीं हुआ, जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस ने आरोपी कर चालक को देर रात दबिश देकर डिटेन कर लिया कार चालक शराब के नशे में भी बताया जा रहा था. अब पुलिस कर चालक से भी पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.


लोगों की मानें तो कार चालक ने कई बार इधर से उधर कार को दौड़ाया, जिसके चलते जो भी कार की चपेट में आया. वह बेसुध हो गया. वहीं पूरे घटनाक्रम को देखकर लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. जहां ढोल नगाड़े शहनाई की धुन पर शादी समारोह आयोजित हो रहा था, वहां मातम छा गया है.


लाडपुरा गांव के कैलाश मीणा की बेटी की शादी थी और टोंक के निवाई क्षेत्र से बारात आई थी. कार चालक आरोपी भी बाराती बनकर ही आया था. लेकिन बाराती बनकर आए आरोपी युवक ने समारोह को तहस नहस कर दिया.