Dausa: दौसा का सिकंदरा चौराहा लगातार हादसों का चौराहा बनता जा रहा है. आए दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार है कि आंखें मूंदे बैठे हैं. आज भी दो ट्रक और एक कार की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमघट लग गया. हालांकि गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन मौके पर जमा भीड़ सिस्टम को कोसती हुई नजर आयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों का कहना है सिकंदरा चौराहे पर यातायात का दबाव रहता है. ऐसे में सड़क हादसे नहीं हो इसका कोई स्थाई समाधान हो. सिकंदरा चौराहा एनएच 21 पर स्थित है और यहां से एक रास्ता अलवर के लिए निकलता है. वहीं दूसरा रास्ता करौली ओर गंगापुर के लिए जाता है.


ऐसे में यातायात का भारी दबाव रहता है. भारी यातायात के चलते सिकंदरा चौराहे पर अक्सर जाम के से हालात रहते हैं. कई बार तो लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल होता है. पूर्व में भी यहां कई सड़क हादसे हो चुके हैं. जिनमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं तो कई लोग घायल हो चुके हैं लेकिन सवाल यह है कि आखिर जिम्मेदार लोग क्यों कुंभकरण की नींद सो रहे हैं .


बाड़मेर में हुआ हादसा


बता दें कि बज्जू के आई आफत की बारिश खिलेरी परिवार पर कहर बन कर टूट गई. परिवार में भाई और बहन दोनो की मौत होने से घर में कोहराम मच गया.मृतक संदीप खिलेरी बरसाती पानी देखने पहुंचा जहा पानी में बहने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि संदीप जहां खड़ा था, वहीं से मिट्‌टी कटकर आगे बह गई.संदीप के नीचे से जमीन पानी में बह गई तो वो खुद भी बह गया.


 


यह भी पढ़ें- 


भाजपा सांसद दिया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राहुल गांधी भी जानते हैं जो होना था वो हो चुका


दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची


Jaipur News: जयपुर में बारिश से ढह गया मकान, 7 जिंदगियां दबी