Diya Kumari taunted rahul gandhi: राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर भाजपा सांसद दिया कुमारी ने तंज कसा है. दियाकुमारी ने कहा कि पीएम मोदी के आने के बाद अब कांग्रेस और राहुल गांधी की नींद खुली है. प्रधानमंत्री जितनी बार भी राजस्थान आए है,उतनी बार वे सौगातें देकर जाते हैं.
Trending Photos
Diya Kumari taunted rahul gandhi: राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर एक तरफ जहां पीएम नरेन्द्र मोदी की राजस्थान में तीन सभाएं हो चुकी है. साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह, जेपी नडडा और राजनाथ सिंह की अलग अलग सभाएं हो चुकी है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे का सिलसिला राहुल गांधी की 9 अगस्त के कार्यक्रम से होगा.
राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर भाजपा सांसद दिया कुमारी ने तंज कसा है. शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि पीएम मोदी के आने के बाद अब कांग्रेस और राहुल गांधी की नींद खुली है. प्रधानमंत्री जितनी बार भी राजस्थान आए है,उतनी बार वे सौगातें देकर जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Ajmer: अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर भाजपा पर साधा निशाना, बोले- पीएम खामोश बैठे
पीएम मोदी की ऐतिहासिक रैली से कांग्रेस चिंता में और अब कांग्रेस राजस्थान में डिफेंसिव मोड में आ चुकी है क्योकि राहुल गांधी भी जानते है कि जो होना था वो हो चुका है.