दौसा, महवाः दौसा की महुआ थाना पुलिस ने मेवात की टटलू बाज गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से सोने की नकली दो ईंट और सौ सिक्के, साथ ही दो बाइक भी जप्त की है. आरोपी धोखाधड़ी की नियत से आए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंद्रह लाख रुपए के बदले में साठ लाख रुपए का सोना जमीन से खोदकर निकाल कर देने की बात कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच किलोमीटर पीछा कर चार आरोपियों को दबोचा. लेकिन दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.


गिरफ्तार आरोपी सिराजुद्दीन और मुबारिक अलवर जिले के निवासी हैं तो वहीं, साहिम और इकराम भरतपुर जिले के निवासी हैं. महवा डिप्टी एसपी बृजेश कुमार ने बताया चूरखेड़ा गांव निवासी अजय कुमार मीणा ने सूचना दी थी कि 6 लोग हैं जो उसके खेत से सोना निकालने की बात कह रहे हैं. साथ ही पंद्रह लाख के बदले साठ लाख रुपये का सोना निकाल कर देने का भरोसा दे रहे हैं, ऐसे में यह ठगी की नियत से आए हैं.


महवा पुलिस उपाधीक्षक ने बताया अजय मीणा की सूचना पर महवा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम को रवाना किया गया. चारों तरफ घेराबंदी कर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया.


 तो वहीं, दो आरोपी सरसों के खेतों में होकर भागने में कामयाब हो गए जिनकी भी पुलिस टीम तलाश में जुटी हुई है आरोपी पीतल की ईंटो को सोने की ईंट बता कर धोखाधड़ी की फिराक में थे लेकिन पुलिस की सजगता ने आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल दिया.


अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है, अब तक इन्होंने इस तरीके से कहां-कहां और किस किस के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है और इस गैंग में और कितने लोग जुड़े हुए हैं.


Reporter-Laxmi Sharma


ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा के रायला में कुएं में एक बाद एक हुईं तीन मौतें! खुदाई का चल रहा था काम, पानी में फैला था करंट