Dausa: जिले में विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले भर में जहां लोगों ने देवी देवताओं के ढोक लगाई तो वहीं जिला मुख्यालय पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा का समापन रावण के टीले पर हुआ. जहां 55 फ़ीट रावण के पुतले का दहन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुतला दहन से पहले राम रावण संवाद के साथ युद्ध का भी मंचन किया गया. रावण के पुतला दहन को देखने बड़ी तादाद में लोग भी पहुंचे. रावण दहन से पहले कलेक्टर कमर चौधरी और सभापति ममता चौधरी ने रघुनाथ जी की पूजा अर्चना की. साथ ही शहर के लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी.


यह भी पढे़ं- रावण ने लगाए सपना चौधरी से भी बेहतर हरियाणवी ठुमके, लोग बोले- न जलने की खुशी है उसे


रावण दहन के साथ ही जमकर आतिशबाजी की गई, जिसका लोगों ने लुफ्त उठाया. बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व को पर्व पर कलेक्टर कमर चौधरी ने लोगों को गलत रास्ते छोड़कर सत्य के रास्ते पर चलने की बात कही. वहीं सुरक्षा के लिहाज से बड़ी तादाद में पुलिस का अमला भी तैनात किया गया. इस दौरान एसडीएम संजय गोरा और डिप्टी एसपी कालूराम मीणा भी मौजूद रहे.


4 लाख में बना था रावण
वहीं, दौसा के लालसोट महवा बांदीकुई में भी रावण का पुतला दहन किया गया महवा और लालसोट में 41-41 फीट की ऊंचाई के रावण के पुतले बनाए गए. वहीं बांदीकुई में 71 फीट का रावण बनाया गया लेकिन जलने से पहले ही रावण का पुतला धराशाई हो गया, जिस पर बांदीकुई नगर पालिका के पार्षदों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसमें भी भ्रष्टाचार हो गया. बांदीकुई में रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले और आतिशबाजी के लिए चार लाख रुपये का टेंडर किया गया था. उसके बावजूद भी ध्यान से पहले ही रावण का पुतला दो टुकड़ों में तब्दील हो गया, जिससे कहीं न कहीं लोगों की भावनाएं भी आहत हुई.


Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA