नहीं रहे फिल्म मेकर श्याम बेनेगल, 90 की उम्र में तोड़ा दम, कुछ दिन पहले ही मनाया था आखिरी बर्थडे
Advertisement
trendingNow12571600

नहीं रहे फिल्म मेकर श्याम बेनेगल, 90 की उम्र में तोड़ा दम, कुछ दिन पहले ही मनाया था आखिरी बर्थडे

बॉलीवुड से शॉकिंग खबर है. कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. 90 साल की उम्र में उन्होंने करीबन शाम 6:30 बजे अंतिम सांस ली.

श्याम बेनेगल

Shyam Benegal Died: बॉलीवुड से शॉकिंग खबर है. कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. 90 साल की उम्र में उन्होंने करीबन शाम 6:30 बजे अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स की मानें तो श्याम लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. फिल्म मेकर की मौत की खबर की पुष्टि उनकी बेटी पिया बेनेगल ने की. इस खबर से फैंस से लेकर सेलेब्स सदमे में है और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

कुछ दिन पहले ही मनाया था बर्थडे

श्याम बेनेगल का 14 दिसंबर को जन्मदिन था. उस वक्त सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें जन्म दिन की बधाई दी थी. लेकिन किसी को भी ये नहीं पता था कि वो डायरेक्टर का आखिरी जन्मदिन होगा. श्याम के बर्थडे पर वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी उनके साथ एक फोटो शेयर की थी और बधाई दी थी.इस फोटो में शबाना के साथ नसीरुद्दीन शाह और मुस्कुराते हुए श्याम बेनेगल नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए शबाना ने लिखा था- 'श्याम बेनेगल के 90वें बर्थडे पर मेरी फिल्मों के सबसे ज्यादा को-एक्टर रहे नसीरुद्दीन शाह. पता नहीं अब लोग हम दोनों को साथ में कास्ट क्यों नहीं करते हैं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)

कैसी दिखती है रणवीर और दीपिका पादुकोण की बेबी दुआ? पैपराजी ने कर दिया रिवील

900 से ज्यादा फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और ऐड किए डायरेक्ट
श्याम बेनेगल साल 1974 में बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत  की थी. इनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म 'अंकुर' थी. इसके बाद 1986 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था इस शो का नाम 'यात्रा' था. इसका निर्देशन इन्होंने ही किया था. 

 

क्रिकेटर विनोद कांबली की वो 3 वाहियात फिल्में, करोड़ों का हुआ नुकसान, हश्र ऐसा...करियर चौपट

अपने पूरे फिल्मी करियर में इन्होंने 900 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्री, ऐड और फिल्मों का डायरेक्शन किया है. यहां तक कि उन्हें पद्म श्री, पद्म विभूषण से नवाजा गया. इसके साथ ही साल 2005 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news