Dausa News: दौसा की लालसोट विधानसभा की राहूवास थाने में पंच साल की मासूम के रेप का मामला गर्माता जा रहा है. राहूवास थाने के सब इंस्पेक्टर पर मासूम के रेप का आरोप लगाया गया है. जिसे लेकर वहां की जनता काफी गुस्से में है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल,  पुलिस लाइन से FST टीम में लगाये गए सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र पर 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. सब इंस्पेक्टर पर लगे दुष्कर्म के आरोप के बाद गुस्साए ग्रामीण राहूवास थाने पर प्रदर्शन किया.


 थाने पर बड़ी तादात में ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई और सब इंस्पेक्टर को संस्पेड करने की मांग की.  वही भीड़ को बढ़ता देख एहतियात के तौर पर जिले के कई थानों का पुलिस जाप्ता भी राहूवास बुलाया गया. इसी के साथ लालसोट के एएसपी रामचंद्र सिंह नेहरा भी  मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ समझाइश की.


साथ ही परिजनों के जरिए दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.  वहीं दौसा एसपी वंदिता राणा ने बताया कि, परिजनों के जरिए सब इंस्पेक्टर पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसके तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.  साथ ही पीड़ित मासूम का मेडिकल करवाया जाएगा और दोषी को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ निश्चित रूप से एक्शन होगा.


आरोपी सब इंस्पेक्टर राहूवास में ही किराए का कमरा लेकर रह रहा था. सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने पड़ोस में रहने वाली एक 5 वर्षीय बालिका को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया .


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?


Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा


हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए