दौसा न्यूज: दौसा के महवा थाना क्षेत्र में ठेकड़ा बाईपास पर ट्रक और बस की भिड़ंत में बस में सवार 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को महवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं बस के चालक की सीट के पीछे फंसी एक 7 वर्षीय बालिका को बमुश्किल जेसीबी की मदद से बस के हिस्से को तोड़कर बाहर निकाला गया. हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दो घायलों को जयपुर रेफर किया गया है .


दौसा में हुआ भीषण सड़क हादसा


बताया जा रहा है ठेकड़ा बाईपास पर पहले से ही एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त पड़ा हुआ था. जिसको देखने के लिए दूसरे ट्रक चालक ने ब्रेक लगाकर रोका तो पीछे आ रही निजी बस अचानक ट्रक में जा घुसी जिसके चलते बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. तो वहीं यात्री घायल हो गए. निजी बस जयपुर से कानपुर जा रही थी. उस दौरान हादसे का शिकार हो गई अब महवा पुलिस हादसे के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है .


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?


Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा


हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए