Dausa: बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही मामले की जांच
प्रदेश में कानून हाथ में लेना आम बात होता जा रहा है और इसके गवाह है सोशल मीडिया पर आने वाले वायरल वीडियो. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जहां लोग खुद ही फैसला करते दिखाई देते हैं.
Dausa: प्रदेश में कानून हाथ में लेना आम बात होता जा रहा है और इसके गवाह है सोशल मीडिया पर आने वाले वायरल वीडियो. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जहां लोग खुद ही फैसला करते दिखाई देते हैं.
ऐसे लोगों को ना तो पुलिस का भय है और ना ही कानून का डर, बेखौफ होकर निडरता के साथ खुद ही सजा देते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस तरह के वीडियो जब किसी मीडिया संस्थान के प्लेटफार्म पर दिखाई देते हैं तो कानून के रखवाले हरकत में आते हैं और उनकी तलाश शुरू करते है.
यह भी पढ़ें - Alwar Crime Graph: अलवर में डर लगता है, 72 घण्टे में हांसी में तीन हत्याएं से दहला इलाका
आज दौसा जिले का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुए और धक्का देकर नीचे गिराते हुए दिखाई दे रहे है. वायरल वीडियो दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के देवली गांव का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के साथ राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क को भी टैग किया गया है, जिसके चलते दौसा पुलिस से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है.
जब इस प्रकरण को लेकर लालसोट थाना अधिकारी रीछपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क से वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना के जांच के निर्देश मिले है. इस पर घटना की जांच की जा रही है और जिस बुजुर्ग से साथ घटना घटी है उनसे संपर्क किया जा रहा है.
साथ ही वो कौन लोग है जो बुजुर्ग से साथ ऐसा बर्ताव कर रहे है, उनका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. हांलाकि घटनाक्रम को लेकर अभी तक किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है. हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, वायरल वीडियो का सच पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा.
Reporter: Laxmi Sharma
दौसा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
पति-पत्नी और वो का मामला पहुंचा थाने, पति ने पत्नी से की मारपीट, कहा- बहुत जल्द रस्सी से लटका दूंगा
बस्सी में लम्पी स्किन की दस्तक, घबराएं नहीं इस तरह करें पशुओं का बचाव